अमरावतीमुख्य समाचार

श्रृंग ऋषि जयंती पर भव्य शोभायात्रा

सिखवाल समाज खुशी से फूला न समाया

* थिरक कर किया आनंद व्यक्त
* परकोटे के भीतर गली- गली जयकारें से गूंजी
अमरावती/ दि. 4- गुरू पूर्णिमा अर्थात श्रृंग ऋषि की जयंती पर श्री सिखवाल पंचायत द्बारा सोमवार शाम परकोटे के भीतर मच्छीसाथ स्थित श्री गणेश मंदिर से सुंदर शोभायात्रा निकाली गई. सैकडों की संख्या में समाजबंधु- भगिनी आनंद उत्साह से शोभायात्रा में न केवल सम्मिलित हुए. अपितु उन्होंने अपने श्रृंग ऋषि के गगनभेदी जयकारे लगाए. आनंद और उत्साह से सराबोर युवा वर्ग शोभायात्रा में थिरक उठा था. अनेक चौक पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर हर्ष व्यक्त किया गया. सुंदर सजे रथ पर श्रृंग ऋषि की प्रतिमा विराजित थी.
शोभायात्रा में समाज के अध्यक्ष शिवनारायण पांडे, कोषाध्यक्ष राधाकिसन उपाध्याय, श्रीकिसन व्यास, रामेश्वर उपाध्याय, शिव पांडे, अशोक नागला, नंदू कोलरिया, विष्णु कोलरिया, बाबूलाल उपाध्याय, सत्यनारायण ओझा, मिश्रीलाल व्यास, पुखराज व्यास, भंवरलाल नागला, सरदारमल शर्मा, आत्माराम उपाध्याय, दीपक उपाध्याय, ओम कोलरिया, श्याम ओझा, धनराज ओझा, धनराज कोलरिया, राजू तिवाडी, सुभाष व्यास, श्रीकिसन ओझा, शंकर व्यास, नरेश व्यास, संतोष पांडे, अशोक ओझा, दिनेश ओझा, राजू पांडे, कमल पांडे, सुरेश पांडे, ओम उपाध्याय, श्याम उपाध्याय, मदनलाल उपाध्याय, परसराम उपाध्याय, कैलाश उपाध्याय, श्रवण व्यास, प्रशांत व्यास, रवि ओझा, विनोद ओझा, ओम उपाध्याय, राहुल कोलरिया, संदीप पांडे, बालकिसन कोलरिया, पिंटू शर्मा, सुमित शर्मा, प्रल्हाद पांडे, राधेश्याम कोलरिया, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. राजेश उपाध्याय के साथ श्रृंग ऋषि प्रगति मंडल, महिला मंडल की अध्यक्षा संतोष नागला, शीतल कोलरिया, संध्या उपाध्याय, किरण कोलरिया, रीतिका शर्मा सहित सभी पदाधिकारी और सभासद उत्साह से सहभागी हुए. शोभायात्रा का अनेक प्रतिष्ठानों द्बारा स्वागत सत्कार किया गया. शक्करसाथ चौक पर प्रगति मंडल ने फलाहार का आयोजन किया था. समाज बंधुओं ने भी जगह- जगह शीतपेय, आइस्क्रीम, कुल्फी का सहर्ष वितरण किया.
शोभायात्रा का समापन गणेश मंदिर में गणपति और श्रृंग ऋषि की भव्य महाआरती से किया गया. समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार किया गया. ऐसे ही हाल ही में सेट परीक्षा उत्तीर्ण श्रध्दा दीपक उपाध्याय का विशेष गौरव किया गया. श्रध्दा अमरावती में हाल की परीक्षा में सेट उत्तीर्ण करनेवाली चुनिंदा हैं. दिवाली अन्नकूट प्रसादी सुरेश शेषमल पांडे परिवार द्बारा रखे जाने की घोषणा की गई.

Related Articles

Back to top button