अमरावतीमहाराष्ट्र

महात्मा फुले जंयती अवसर पर 11 को भव्य शोभायात्रा

मोटर सायकिल रैली, महात्मा फुले उत्सव समिती का आयोजन

पत्रवार्ता में आयोजकों ने दी जानकारी
अमरावती /दि.09– हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्वरत्न महात्मा जोतीराव फुले जयंती निमित्य गुरुवार 11 अप्रेल को महात्मा फुले उत्सव समिती व सकल माली समाज व फुले अनुयायियों की ओर से विदर्भ क्षेत्रीय माली शिक्षण संस्था (माली बोर्डींग) राजापेठ, मुधोलकर पेठ से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस आशय की जानकारी आयोजन समिती के सदस्यों ने श्रमिक पत्रकार भवन में हुई आज एक पत्रवार्ता के दौरान दी.
पत्रवार्ता में जानकारी देते हुए बताया गया कि शोभा यात्रा का प्रारंभ गुरुवार 11 अप्रेल को दोपहर 4 बजे विदर्भ क्षेत्रीय माली शिक्षण संस्था (माली बोर्डींग) राजापेठ, मुधोलकर पेठ से प्रारंभ होगी. जो कि राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक से होते हुए महात्मा गांधी पुतले को माल्यपर्ण कर रेल्वे स्टेशन, खापर्डे बगीचा, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुतला चौक (इर्विन चौक) पर बाबासाहेब के पुतले को माल्यपर्ण कर समारोह आयोजित किया जाएगा. इस शोभा यात्रा में आकर्षण सावित्रीबाई की पहली शाला के चित्र, भिडेवाडा राष्ट्रीय स्मारक चित्र व महात्मा जोतीराव फुले के कार्य का गौरव की झांकी रथ के माध्यम से दिखाया जाएगा. सभी महापुरुष के फोटो फलक, हरे पताका, महात्मा फुले की प्रतिमा की बग्गी इस भव्य शोभायात्रा में रहेगी. साथ ही डी.जे.बैन्जो, लाईटिंग, ढोल-ताशा पथक व रथ भी रहेगें. इस शोभायात्रा (मोटरसाईकिल) रैली में हजारों की संख्या में सहपरिवार, फुले अनुयायी अपनी स्वयं की मोटर साईकिल लेकर रैली में सहभागी होने का आहवान आयोजकों की ओर से किया गया. पत्रवार्ता में संदीप राऊत, वासुदेवराव चौधरी, रुपेश फसाटे, नाना आमले, डॉ. गणेश खारकर, गणेश मानकर, नंदेश अंबाडकर, मधुकर आखरे, स्वप्नील तिजारे, ओमप्रकाश अंबाडकर, हेमंत बेलोरकर, निलेश नागापुरे, कृष्णराव बनसोड, अक्षय राऊत, मयुर खरपे, प्रा. प्रदिप शेवतकर, संजय नागोने, राजाभाऊ हाडोले, प्रा. हेमंत बेलोकार, दिपक लोखंडे आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button