अमरावतीमहाराष्ट्र
धारणी में राम नवमी के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा

धारणी/दि.7-धारणी शहर में राम नवमी के उपलक्ष्य में राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभा यात्रा राम मंदिर से, दयाराम चौक, बस स्टैंड, जयस्तंभ चौक, होली चौक, चर्च रोड से भ्रमण करते हुए राम मंदिर पहुंचने पर समापन किया गया. जय श्री राम के नारे से धारणी शहर गूंज उठा. शोभायात्रा मार्ग पर जगह जगह पानी के स्टॉल, जूस के स्टॉल, फ्रूटी स्टॉल, लगाए गए थे. शोभा यात्रा में बच्चों का कराटे प्रात्यक्षिक आकर्षण का केंद्र रहा. शोभायात्रा में विधायक केवलराम काले शामिल हुए.