अमरावती

17 को श्रीचक्रधर स्वामी अवतार अष्टशताब्दी अवसर पर भव्य शोभा यात्रा

पत्रपरिषद में आयोजकों ने दी जानकारी

फोटो – 2490 शुभम
अमरावती/दि.14– सर्वज्ञ श्री चक्रधर स्वामी के ुअवतरा अष्टशताब्दी अवसर पर 17 सितंबर की शाम 5 बजे श्रीकृष्ण मंदिर माता खिड़की से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस शोभायात्रा में पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी, मोहनदादा कांजरेकर बाबा (महानुभव आश्रम), दर्यापुरकर बाबा(नागदेव आश्रम) शोभायात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेगें. इस आशय की जानकारी गुरुवार को आयोजित पत्र परिषद में स्थानीय माता खिडकी स्थित श्रीकृष्ण मंदिर देवस्थान के सदस्य व आयोजन समिती सदस्यों ने दी.
पत्र परिषद में जानकारी देते हुए बताया गया कि श्री चक्रधर स्वामी महाराज के आठवे जन्मशताब्दी अवसर पर माता खिडकी स्थित श्रीकृष्ण मंदिर देवस्थान माता खिडकी, राऊल माय-बापु पारायण मंडल अमरावती, वासनिक सेवा मंडल व सर्वज्ञ सेवा महिला मंडल के संयुक्त तत्वधान में रविवार 17 सितंबर को शाम 5 बजे श्रीकृष्ण मंदिर, माता खिडकी बुधवारा से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है. इस शोभा यात्रा में 5 ट्रैक्टरों में विभिन्न झांकियां, कलश धारी महिलाएं , पुरुष-महिलाओं की दिंडी, बग्गी, आर्टिफिशयल हाथी, घोटे, लाईटिंग व पैदल तथा दोपहिया वाहनों में बड़ी संख्या में महिला-पुुरुष सहभाग लेगे. शोभा यात्रा श्रीकृष्ण मंदिर से निकल कर कलोती सभागृह, अंबागेट, गांधी चौक, राजकमल होते हुए रेल्वे उडान पुल, रेल्वे स्टेशन चौक, एस.टी. स्टैण्ड चौक, रुख्मीणी नगर, कल्याण नगर मार्ग होते हुए महानुभव आश्रम राजापेठ(कंवर नगर) में पुजा,आरती व महाप्रसाद के साथ समाप्त होगी. शोभा यात्रा की शुरूआत पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी, मोहनदादा कांजरेकर बाबा (महानुभव आश्रम), दर्यापुरकर बाबा(नागदेव आश्रम) शोभायात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेगें तथा समापन स्थल पर 800 दीपक जला कर 800वां जनशतताब्दी मनाया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रीकृष्ण मंदिर देवस्थान अध्यक्ष सुभाष पावडे, डॉ. अशोक राऊत, एड. अरुण ठाकरे, इंजि.एस.पी.देशमुख, राऊल माय परायण मंडल के अनंत तेलखेडे, प्रकाश तेलखेडे. अनंत जुनघरे, अनील रोहनकर, बाबुराव भुयार, मनीष देशमुख, सुधाकर पंजाबी, अशोक धाबे, महिला मंडल की प्रतिभा भुगुल, पूजा मालानी, सिमा मेटकर, नम्रता पावडे, नितीन देशमुख, रणजित पावडे, अभिजीत कालबांडे, संदीप जुनघरे, शंतनु इंगोले, एड. अर्पणा ठाकरे, एड. अमोल ठाकरे, राहुल सावरकर, विनोद कराले आदि ने आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button