शिवजयंती पर शिवसेना उबाठा द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा
ढोल-तोशों की निनादों में आतिशबाजी के साथ किया प्रमुख मार्गों का भ्रमण

अमरावती /दि.18– सोमवार 17 मार्च को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे पार्टी की तरफ से अमरावती शहर में भव्य शोभायात्रा निकालीन गई. ढोल-ताशों के निनादों में ‘जय भवानी, जय शिवाजी’ के जयघोष के साथ यह शोभायात्रा शहर के सभी प्रमुख मार्गों से निकाली गई.
इस शोभायात्रा का प्रमुख आकर्षण ढोल ताशा पथक, दिंडी, डीजे, अघोरी, शिवाजी महाराज की प्रतिमा, अंबादेवी व एकवीरा देवी की मूर्ति तथा अनेक झांकियां थी. यह शोभायात्रा गांधी चौक, राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, जवाहर गेट आदि प्रमुख मार्गों से निकली. गांधी चौक में शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन क शिवसेना जिला प्रमुख पराग गुडधे के हाथों माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर जिला संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, पूर्व विधायक प्रदीप वडनेरे, महिला आघाडी सहसंपर्क प्रमुख प्रतिभा बोपशेट्टी, शहर प्रमुख संजय शेटे, प्रशांत वानखेडे, उपशहर प्रमुख पंजाबराव तायवाडे, विजय ठाकरे, सुनील राउत, महिला आघाडी महानगर प्रमुख लक्ष्मी शर्मा, पूर्व नगरसेविका जयश्री कुर्हेकर, रजनी घरडे, धेपे ताई, पिंटू अनासाने, संजय थुले, बडनेरा विधानसभा समन्वयक सचिन ठाकरे, तहसील प्रमुख नितिन हटवार, डॉ. निर्मल रामा सोलंके, गुरु हिंगमीरे, प्रकाश मंजलवार, मयूर गव्हाणे, आदित्य ठाकरे सहित असंख्य शिवसैनिक बडी संख्या में उपस्थित थे.