अमरावती

सोनी समाज व्दारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा

संत शिरोमणी श्री नरहरी महाराज की मनाई जयंति

अमरावती/ दि.6- संत शिरोमणी श्री नरहरी महाराज की जयंति के अवसर पर नरहरी मालवी स्वर्णकार समाज व सोनार समाज बांधव की ओर से भव्य-दिव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में शामिल होकर विधायक रवि राणा, सांसद नवनीत राणा, की युवा स्वाभिमान पार्टी व्दारा शानदार स्वागत किया गया. साथ ही प्रतिमा का पूजन कर जयंति की सभी को शुभकामनाएं दी गई.
इस शोभायात्रा का सफल आयोजन श्री नरहरी मालवी सोनार संघ के अध्यक्ष राजू अनासने, उपाध्यक्ष विनोद गुहे, राजु तारेकर, सचिव राजू धरमठोक, सहसचिव नितीन खांडेकर, कोषाध्यक्ष मिलिंद अनासने, प्रमोद तारेकर, नंदकिशोर कुंबले, प्रकाश तारेकर, रवि रोटकर, सुरेंद्र गुहे, अरविंद हिरुलकर, नितीन सरेकर, राजेभाउ चिंचमलातपुरे, प्रवीण हिरुलकर, प्रकाश तारेकर, वैभव वनासाने, सागर बुटे, अमोल प्रांजले, गजानन नांदुरकर, माधवराव माझआसरे, विकास पंचवटे, अजय तिनखडे आदि ने किया. इस दौरान विधायक रवि राणा, सांसद नवनीत राणा और युवा स्वाभिमान की ओर से जिलाध्यक्ष जितू दुधाने, विनोद गुहे, नितीन अनासाने, भूषण पाटने ने शोभायात्रा का स्वागत, प्रतिमा का पूजन कर सभी समाज बांधवों को शुभकामनाएं दी.

 

Back to top button