अमरावती

अग्रसेन जयंती पर निकली भव्य-दिव्य शोभायात्रा

सत्यनारायण मंदिर से हुआ शोभायात्रा का आगाज

* अग्र समाजबंधु बडे हर्षोल्लास के साथ हुए शोभायात्रा में शामिल
* सांसद बोंडे, विधायक प्रवीण पोटे, सुलभा खोडके व रवि राणा सहित कई गणमान्यों ने भी दी भेंट
* समाज के अध्यक्ष विजय केडिया के हाथों हुआ विधि विधानपूर्वक पूजन
* महाराजा अग्रसेन के जयकारे से गुंजायमान हुआ शहर
* अग्रसेन भवन पर हुआ रैली का शानदार समापन
अमरावती/दि.16– अग्रवंश के संस्थापक, समाजवाद के प्रणेता तथा गौरक्षण व गौपालन के संरक्षक छत्रपति श्री अग्रसेन महाराज की जयंती अवसर पर विगत एक सप्ताह से चल रहे अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतिम दिन शहर में अग्रवाल समाज द्बारा भव्य-दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. जिसके तहत कल रविवार 15 अक्तूबर की सुबह धनराज लेन परिसर स्थित सत्यनारायण परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जो शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर गुजरते हुए रॉयली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन पहुंची. जहां पर इस शोभायात्रा का विधि विधानपूर्वक समापन करते हुए सभी समाजबंधुओं को भोजन-प्रसाद का वितरण किया गया. इस शोभायात्रा के दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटिल तथा विधायक सुलभा खोडके व रवि राणा एवं पूर्व महापौर विलास इंगोले सहित विभिन्न गणमान्यों ने भी सदिच्छा भेंट देते हुए अग्रवाल समाजबंधुओं को महाराणा अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं दी.

इस शोभायात्रा का प्रारंभ होने से पहले सर्वप्रथम सुबह 9 बजे अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया के हाथों सत्यनारायण मंदिर में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया के हाथों महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का पूजन किया गया. जिसके उपरान्त सभी उपस्थित अग्र समाजबंधुओं ने महाराणा अग्रसेन का जोरदार जयकारा लगाया. जिसके उपरान्त गाजेबाजे के साथ इस शोभायात्रा का प्रारंभ हुआ. इस शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन की सजीव झांकी प्रस्तूत करने के साथ ही उनकी प्रतिमा को सुसज्जित रथ पर आरुढ कराया गया था. जिसके आसपास 100 लोगों का समावेश रहने वाला ढोल-ताशा पथक चल रहा था, जो सभी के आकर्षण का केंद्र रहा. इसके साथ ही इस शोभायात्रा में अग्रवंश से संबंधित विभिन्न सजीव झांकियों का भी समावेश किया गया था. जिनके जरिए महाराजा अग्रसेन महाराज के जीवनचरित्र को समाजबंधुओं के समक्ष रखा गया. इस शोभायात्रा में शामिल सभी अग्र समाजबंधु पारंपारिक परिधानों में थे. जिसके तहत पुरुष वर्ग ने सफेद कुर्ता-पायजामा, केसरिया दुपट्टा व राजस्थानी पगडी धारण कर रखी थी. वहीं महिलाएं राजस्थानी प्रिंट वाली लाल व केसरी साडी में सजी नजर आयी. जिसके कारण शहर में राजस्थानी परंपरा व संस्कृति दिखाई दे रही थी.

सत्यनारायण मंदिर से प्रारंभ होने के उपरान्त यह शोभायात्रा सक्करसाथ चौक, जवाहर गेट, पुराना कॉटन मार्केट, मालवीय चौक व जयस्तंभ चौक होते हुए रॉयली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन पहुंची. जहां पर इस शोभायात्रा का विधि विधानपूर्वक समापन किया गया. इस समय महाराजा अग्रसेन की महाआरती करने के साथ ही सभी उपस्थितों को भोजन प्रसादी का वितरण किया गया. जिसका सभी ने बडे श्रद्धाभाव के साथ आनंद लिया.
इस शोभायात्रा के आयोजन को सफल बनाने हेतु अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया तथा राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल के मार्गदर्शन में शोभायात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल मित्तल, कौशिक अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, संजय नांगलिया, राजकुमार ककरानिया व कपिल अग्रवाल ने महत प्रयास किए. साथ ही इस शोभायात्रा में अजय चौधरी, संजय झुनझुनवाला, विनोद सरकीवाला, पहलाज ककरानिया, किशोर गोयनका, राधेश्याम अग्रवाल, राजकुमार चूड़ीवाला, संतोष अग्रवाल, अनिल मित्तल, मोहनलाल अग्रवाल, सतीश राजपुरिया, भरत चिरानिया, सुनील अग्रवाल, सुनील केडिया, मोहन नांगलिया, नरेंद्र छावछरिया, सुनील एन अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मनीष केडिया, मनीष जालान, चेतन अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, सचिन मित्तल, रमेश केडिया, कैलाश मोतीलाल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, गजेंद्र केडिया, मनोहरलाल भूत, श्रीराम नांगलिया, अजय केडिया, राजेंद्र केडिया, अनिल नरेडी, डॉ. अशोक नरेडी, डॉ. समीर केडिया, डॉ. रवि खेतान, डॉ. स्वाति केडिया, विक्रम केडिया, विपिशा केडिया, समता केडिया, गायत्री बगडिया, हेमलता नरेडी, मीना केडिया, मंजू धामोरीवाला, मनीष धामोरीवाला, किरण गोयनका, संध्या चूड़ीवाला, पवन चूड़ीवाला, सावित्री मित्तल, अनीता अग्रवाल, सरिता केडिया, रेखा सिंघानिया, जयश्री अग्रवाल, रक्षा अग्रवाल, मंजू धामोरिया, विमल केडिया, निशा केडिया, शिल्पा अग्रवाल, आरती केडिया, राजश्री अग्रवाल, चंचल जालान, श्वेता केडिया, भारती अग्रवाल, रुचि ककरानिया, अनुश्री लोया, सीमा अग्रवाल, पायल अग्रवाल, सुचिता दलाल, मंजू केडिया, रिधिमा लोहिया, कोमल खेतान, मंजू ककरानिया, सारिका पसारी, माणिकचंद जालान, डॉ. अनिल सराफ, अनिल सत्यनारायण मित्तल, संजय अभय रामजी अग्रवाल, सीए सुनील सलामपुरिया, संजय गुलाबचंद अग्रवाल, राजकुमार ककरानिया, विजय कन्सल, पवन भूत, मनीष कमलकिशोर केडिया आदि समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे.

* सांसद बोंडे ने दी शुभकामनाएं
स्थानीय प्रभात चौक पर राज्यसभा सांसद व भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे ने इस शोभायात्रा का स्वागत करते हुए सभी अग्रसमाज बंधुओं को महाराजा अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं दी. साथ ही शोभायात्रा में शामिल सुसज्जित रथ पर आरुढ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का पूजन भी किया.

* विधायक पोटे ने अग्रसेन भवन में किया पूजन
जिस समय महाराजा अग्रसेन जयंती शोभायात्रा का रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में आगमन हुआ, तब विधायक व भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने भी वहां पर उपस्थित होकर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का पूजन किया. साथ ही सभी अग्रवाल समाजबंधुओं को अग्रसेन जयंती निमित्त अपनी शुभकामनाएं दी.

* विधायक रवि राणा जयस्तंभ चौक पर हुए शोभायात्रा में शामिल
अग्रसेन जयंती शोभायात्रा का जयस्तंभ चौक पर पहुंचते ही विधायक रवि राणा ने भावपूर्ण तरीके से स्वागत करते हुए सभी अग्रवाल समाजबंधुओं को अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं दी तथा महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का पूजन किया. इस समय अग्र समाज बंधुओं ने परंपरागत दुपट्टा पहनाते हुए विधायक रवि राणा का स्वागत किया.

* जनकल्याणकारी महान राजा थे अग्रसेनजी
– विधायक सुलभा खोडके का प्रतिपादन
गत रोज अग्रसेन जयंती अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा का स्थानीय विधायक सुलभा खोडके ने स्वागत करते हुए अग्रसेन महाराज की प्रतिमा का पूजन किया. साथ ही अग्रवाल समाजबंधुओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, महाराजा अग्रसेन जनहित का जतन करने वाले महान कल्याणकारी राजा थे. जिन्होंने उत्तर भारत स्थित अग्रोहा राज्य को समृद्ध बनाने तथा अपने राज्य की प्रजा को हर तरीके से खुश रखने के लिए अनेकों जनहितकारी उपक्रम चलाए. जिसके जरिए समाजवाद की नींव पढीे. इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान मंडल समन्वयक संजय खोडके भी उपस्थित थे. ऐसे में अग्रवाल समाजबंधुओं ने खोडके दम्पति का शाल, श्रीफल देकर भावपूर्ण सत्कार किया.

* विविध गणमान्यों ने लगाई हाजिरी
इस शोभायात्रा के दौरान सांसद अनिल बोंडे, विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, सुलभा खोडके व रवि राणा एवं पूर्व महापौर विलास इंगोले सहित विविध गणमान्यों ने अलग-अलग स्थानों पर उपस्थिति दर्शाते हुए शोभायात्रा में शामिल अग्र समाजबंधुओं को महाराजा अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं दी. जिनमें वरिष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे, मंडी संचालक प्रमोद इंगोले, सामाजिक कार्यकर्ता राजू भेले व सुरेश रतावा आदि का प्रमुख रुप से समावेश रहा.

Related Articles

Back to top button