* भगवान परशुराम, शिव-पार्वती, राम-सीता व हनुमानजी की सजीव झांकी ने किया सभी को आकर्षित
* जगह-जगह हुआ शोभायात्रा का स्वागत
अमरावती/दि.10– बडनेरा शहर में आज सुबह 9.30 बजे भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. बडनेरा सकल ब्राह्मण समाज की ओर से आयोजित इस शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. शोभायात्रा में समाजबंधू अपने परिवार के साथ बडी संख्या में शामिल हुए.
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बडनेरा सकल ब्राह्मण समाज की तरफ से परशुराम जयंती के अवसर पर शुक्रवार 10 मई को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था. यह शोभायात्रा बडनेरा शहर के आठवडी बाजार स्थित शिव-मारुती मंदिर से शुरु हुई. सर्वप्रथम सुबह मंदिर में भगवान शिव-मारुती और परशुराम की आरती की गई. पश्चात शोभायात्रा मालीपुरा से सुभाष चौक, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, जयस्तंभ चौक से होते हुए महावीर भवन पहुंचकर समाप्त हुई. इस शोभायात्रा में भगवान परशुराम, शिव-पार्वती, राम-सीता और हनुमानजी की सजीव झांकी प्रस्तुत की गई. जय परशुराम के जयघोष से बडनेरा परिसर गूंज उठा. शोभायात्रा में महिला-पुरुष, युवक-युवतियां सहित नन्हें बालक बडी संख्या में शामिल हुए. महिलाएं लाल साडी और पुरुष पीले रंग के कुर्ते परिधान किए हुए थे. शोभायात्रा में शामिल भक्तगणों को मालीपुरा वीर हनुमान मंदिर के पास शरबत का वितरण किया गया. साथ ही जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की गई थी. शिवाजी चौक पर जोरदार आतिषबाजी भी की गई. गाजेबाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत भी किया गया. शोभायात्रा महावीर भवन पहुंचने के बाद महिलाओं और बच्चों के विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. यह शोभायात्रा दोपहर 12 बजे समाप्त हुई. पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद समाज बंधुओं के लिए प्रसाद का आयोजन किया गया था. जिसका सभी सकल ब्राह्मण समाज बंधुओं ने लाभ उठाया.