अमरावती

26 दिसंबर को महाभव्य जनकल्याण अभियान

युवा स्वाभिमान पार्टी का आयोजन

अमरावती/दि.23 – 26 दिसंबर रविवार को स्थानीय साईप्रस्थ मंगल कार्यालय, दरोगा प्लॉट, राजापेठ में युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से महाजनकल्याण अभियान का पूर्व नगरसेविका जयश्री मोरय्या तथा समाजसेवक अजय मोरय्या व युवास्वाभिमान पार्टी के संस्थापक विधायक रवि राणा तथा सांसद नवनीत राणा के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया है. इस महाभव्य जनकल्याण अभियान के अंतर्गत नागरिकों की स्वास्थ्य जांच तथा नेत्र जांच विशेषज्ञों डॉक्टरों व्दारा की जाएगी.
इसके अलावा शिविर में लर्निंग लायसंस, पासपोर्ट, आधारकार्ड, पीआरकार्ड, विवाह पंजीयन, आयुष्मान, ई-श्रम, संजय गांधी निराधार योजना, ई-पेन कार्ड, कोविड टीकाकरण, मतदान कार्ड, श्रावणबाल योजना, रमाई आवास योजना तथा राशनकार्ड जैसी योजनाओं के अंतर्गत नागरिकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाएगी. इस महाभव्य जनकल्याण अभियान का लाभ उठाने का आवाहन आयोजकों व्दारा किया गया है.

Back to top button