अमरावती

संविधान दिवस पर शेगांव परिसर से निकली भव्य रैली

जेतवन बहुउद्देशिय संस्था व एकता युवा संगठन का आयोजन

अमरावती / दि. ३०– शेगांव परिसर के डॉ.बाबासाहब आंबेडकरपार्क में भारतीय संविधान दिन बड़े ही उत्साह से मनाया गया. इस उपलक्ष्य में पूर्व पार्षद विजय वानखडे के नेतृत्व में जेतवन बहुउद्देशिय संस्था व एकता युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में भव्य संविधान रैली का आयोजन किया गया था. डॉ.सुनील देशमुख के हाथों रैली की शुरुआत की गई. रैली में परिसर के नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए. सर्वप्रथम शेगांव परिसर में डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को अभिवादन किया गया. यहां पर संविधान की प्रस्तावना की भव्य प्रतिकृति साकार की गई थी. उपस्थितों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया. इस अवसर पर नव निर्वाचित सीनेट सदस्य रवींद्र मुंद्रे, प्रा.संतोष बनसोड, वर्षा सुखदेव का सत्कार किया गया. कार्यक्रम में उद्घाट के रूप में डॉ.सुनील देशमुख, बतौर अध्यक्ष जेतवन बहुउद्देशिय संस्था के अध्यक्ष अशोकराव सुखदेवे, पूर्व महापौर मिलींद चिमोटे, देव आठवले, अशोक मोहोड, भुजंगराव मुनेश्वर, एड.हरीश निंबालकर, अशोक भोरे, धर्मा वानखडे, अरविंद साबले, प्रतिभा तायडे, प्रतिभा तायडे, सुनील जावरे, त्रिवेनी मकेश्वर प्रमुखता से उपस्थित थे. मान्यवरों ने संबोधित करने के बाद रैली ने विविध मार्ग से भ्रमण किया. कार्यक्रम की प्रस्तावना विजय वानखेडे ने रखी. संचालन डॉ.डी.एस.नवाडे ने किया. इस समय राजू जमनेकर, ए.बी.वरघट, राजा गुडधे, प्रा.सुरेश गाडे, रंगराव धाकडे, अशोक भोरे, सुनीता जामनिक, विनायकराव रामटेके, कैलास मोहोड, अनिल बगाडे, समाधान वानखेडे, प्रवीण राऊत, परशुराम भस्मे, जनार्दन वानखेडे, दीपक वानखेडे, गजानन उकिनकर, संतोष कुंभारे आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button