अमरावतीमुख्य समाचार

विश्व आदिवासी दिवस पर निकली भव्य रैली

आदिवासी समाज ने मणिपुर घटना का जताया निषेध

अमरावती /दि.9– प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय आदिवासी समाज बंधुओं द्बारा भव्य शोभायात्रा व रैली का आयोजन किया गया. प्रतिवर्ष इस रैली में आदिवासी संस्कृति, कला प्रदर्शन, आदिवासी वेषभूषा व गीत संगीत का समावेश किया जाता है. परंतु इस वर्ष मणिपुर में आदिवासी समाजबंधुओं के साथ घटित हिंसाचार व अत्याचार की घटनाओं का निषेध करते हुए यह रैली बेहद सादे व सामान्य ढंग से निकाली गई.
इस आयोजन के तहत आज सुबह 10 बजे सभी आदिवासी समाजबंधु राजकमल चौक के पास स्थित नेहरु मैदान में इकठ्ठा हुए. जहां पर सबसे पहले क्रांतिसूर्य भगवान बिरसा मुंडा व भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन किया गया. जिसके उपरान्त नेहरु मैदान से निकली यह रैली राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक व इर्विन चौक होते हुए विरांगणा रानी दुर्गावती चौक यानि गर्ल्स हाईस्कूल चौक पर पहुंची. जहां पर विरांगणा रानी दुर्गावती प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए इस रैली का समापन हुआ. इस रैली में रजनीकांत सरकुंडे, रोहित झाकर्डे, अजय चव्हाण, शंकर रणमले, विठ्ठल खंडारे, वैभव लोखंडे, अर्जुन अंभोरे, जय कोटे, अविनाश झांबरे, प्रवीण काले, संदीप रणमले, दर्शन गव्हाले, रिना पवार, वर्षा माहोरे व पूनम भिलावेकर सहित अनेकों आदिवासी विद्यार्थी व समाजबंधु उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button