अमरावतीमहाराष्ट्र

भव्य राम मंदिर निर्माण व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

कल्याणनगर में 13 से भव्य श्रीराम कथा

* परसों सेे घर- घर अक्षत वितरण
* सकल हिंदू समाज व श्रीराम कथा आयोजन समिति का उपक्रम
अमरावती / दि.4– सकल हिंदू समाज व श्रीराम कथा आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में अंबे एन्क्लेव के पास कल्याण नगर- बालाजी नगर परिसर स्थापित अयोध्या धाम में आगामी 13 से 21 जनवरी तक भव्य- दिव्य श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण व 22 जनवरी को होनेवाले मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया जा रहा है. उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के प. पू. आनंद जी महाराज (मानसप्रेमी) के मुखारविंद से कथा का श्रवण करने का अवसर प्राप्त होगा.

कथा वाचक प. पू. आनंद महाराज (मानसप्रेमी) द्बारा श्रीराम जी की विविध लीलाओं का रसपान कथा के माध्यम से श्रोताओं को कराया जाएगा. अयोध्या में विराजमान होने जा रहे रामलाला सरकार के आगमन व उत्सव मनाया जायेगा. 13 से 21 जनवरी तक चलनेवाली कथा हर दिन दोपहर 2 से 5 बजे तक रहेगी. शुक्रवार 12 जनवरी को दोपहर 4 बजे कलश यात्रा से की जायेगी. यह कलश यात्रा राम मंदिर, गणपति मंदिर से आरंभ होगी, जो अंबिका नगर, क्ल्याण नगर परिसर से कल्याण नगर चौक से होते हुए कथा स्थल पर समाप्त होगी. शनिवार 13 जनवरी को रामलला की गर्भगृह में स्थापना का उत्सव मनाते हुए सभी को महाप्रसादी का लाभ दिया जायेगा. इस कार्यक्रम का धर्मप्र्रेमियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभ लेने का आवाहन आयोजकों ने किया है. उत्तरप्रदेश की राजधानी अयोध्या में 22 जनवरी को होनेवाले भव्य रामलला मंदिर निर्माण के साथ मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव बडे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस निमित्त शहर में राम मंदिर में भेजी जा रही निमंत्रण पत्रिका के रूप में सुविख्यात अक्षत कलश का आगमन हो रहा है. यह कलश राम जन्मभूमि अयोध्या धाम से अमरावती में दाखिल होगा. इस कलश का अक्षत सभी घर तक पहुंचे. इस उद्देश्य के कल्याण नगर चौक स्थित शिव मंदिर से सुबह 11 बजे अक्षत कलश यात्रा निकाली जायेगी. इस दौरान घर- घर अक्षत का वितरण किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button