अमरावती

विभिन्न स्थानों से निकली कांवड यात्रा का भव्य स्वागत

बम-बम भोले के जयकारों से भक्मिमय हुई अंबानगरी

* झांकिया रही आकर्षण का केंद्र
अमरावती/दि.29-सावन माह के पावन पर्व पर शिवभक्तों का उत्साह चरम पर है. भगवान भोलेनाथ के भक्तों द्वरा विभिन्न स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इसी श्रृंखला में कांवड यात्रा भी निकाली गई. चलो कांवडियो, कावड को उठाओ, बम-बम भोले के जयकारों से सावन माह के सोमवार को अंबानगरी भक्तिमय हो गई. शहर के विविध स्थानों से निकली कांवड यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. इस कांवड यात्रा में धार्मिक झांकिया शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र रही.

जय श्री महाकाल गु्रप ने भी निकाली कांवड यात्रा
जय श्री महाकाल ग्रुप की ओर से भव्य कांवड यात्रा निकाली गई. पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता, चंदू सोजतिया, नागपुरी गेट के थानेदार अनिल कुरलकर के हाथों महाआरती कर कांवड यात्रा की शुरुआत की गई. इस अवसर पर परिसरवासियों ने भगवान शंकर की प्रतिमा का पूजन किया. कांवड यात्रा में राम दरबार, शिवाजी महाराज की भव्य झांकी साकार की गई थी. मसानगंज स्थित संदेश किराणा के पास से शुरु हुई यह कांवड यात्रा पटवा चौक, अरूण होस्टेल, दीपक चौक, वसंत चौक, जयस्तंभ चौक, राजकमल चौक से भ्रमण करते हुए साई नगर स्थित शिवमंदिर पहुंची. डीजे, बैन्जो की धून पर भोलेनाथ भक्त झूमते गाते हुए यात्रा में सहभागी हुए. इस अवसर पर पूर्व उपमहापौर कुसूम साहू, ज्योति साहू, विक्की गुप्ता, सुशील साहू, मनोज साहू, आनंद साहू, कामेश साहू, रवि पंचम, संजू अहेरवार, संजू संकत, मोहित गुप्ता, अभिषेक साहू, गौरव साहू, भागीरथ अहरवार, मोहन विश्वकर्मा सहित भक्तगण बडी संख्या में उपस्थित थे.


बजरंग बली के विशालकाय प्रतिमा की झांकी
मसानगंज परिसर से महाकाल के चेले डक कावडिया ग्रुप की ओर से बडे ही भक्तिभाव के साथ कावड यात्रा निकाली गई. कांवड यात्रा में बजरंगबलि की विशालकाय प्रतिमा झांकी के रूप में ट्रैक्टर पर स्थापित की गई. गाजे-बाजे के साथ यह कांवडयात्रा शहर चौधरी चौक, इर्विन चौक, रेल्वे स्टेशन चौक, चिचफैल मरीमाता मंदिर के सामने पहुंची. यहां पूजन के बाद कावडिए विविध मार्गों से होते हुए कोंडेश्वर पहुंचे. कांवड में रखे जल से शिवलिंग का अभिषेक किया. यात्रा में 51 कावड का समोवश था. इस कावड यात्रा में प्रभु गुप्ता, यश गुप्ता, आदर्श गुप्ता, उदय श्रीवास, तुषार ठाकुर, अभिजीत मिश्रा, यश काटे, रामा कैथवास, श्रेय आवटे, अभय श्रीवास, सुजल गुप्ता, वेदांत साहू, राजू साहू, संयम साहू, हर्षल साहू सहित अन्य शामिल हुए.


कौशिक अग्रवाल ने पूजन कर दर्शन का लिया लाभ
मोसीकॉल जीन में स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में कांवड यात्रा पहुंचने पर शिवभक्तों ने भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर कांवड यात्रा का भाजपा कॉटन मार्केट मंडल के अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल ने अपने निवास स्थान के सामने पूजन किया. इस समय कपिल अग्रवाल, चंदू लुल्ला, नरोत्तम व्यास, ब्रिजमोहन कयाल, मुरलीधर अग्रवाल, सुनील पमनानी, सूरज पिंजानी, शेखावत, महेश नरवणे, सूरज आहूजा, विनित अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, अभिषेक जोशी, अभिषेक पंजापी आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर सिद्धविनायक कॉलोनीवासियों ने फूलों की वर्षा कर कांवड यात्रा का स्वागत किया.


* खाटूश्याम दरबार की झांकी
विलास नगर से सटे मोसीकॉल जीन स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर की ओर से भक्तों ने रेवसा से कांवड निकालकर मंदिर में अभिषेक किया. कावड यात्रा में खाटूश्याम की मनमोहक झांकी साकार की गई थी. भोले के भक्त महाकाल सरकार, मेरे महाकाल सरकार, चली-चली रे मेरे भोले की कांवड जैसे गीतों पर झूम उठे. कांवड यात्रा में खाटूश्याम दरबार साकार किया गया. खाटूश्याम लखदातार परिवार द्वारा कांवडियों का जोरदार स्वागत किया गया.

 

Related Articles

Back to top button