अमरावतीमहाराष्ट्र

‘बार्बेक्यू नेशन’ के नए अध्याय का अमरावती में भव्य पुनः लॉन्च

फूड प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव करेगा प्रदान

* आकर्षक स्वरूप, विस्तृत मेन्यू और बेहतरीन डाइनिंग
अमरावती/दि.14-भारत की प्रमुख कैजुअल डाइनिंग रेस्टोरेंट चेन बार्बेक्यू नेशन ने अमरावती में अपने आउटलेट का भव्य पुनः लॉन्च किया है. नए और आकर्षक स्वरूप, विस्तृत मेन्यू और बेहतरीन डाइनिंग अनुभव के साथ यह आउटलेट शहर के फूड प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव प्रदान करेगा.
बार्बेक्यू नेशन का यह नया अध्याय अमरावती के समृद्ध खान-पान प्रेम को समर्पित है. यह नया आउटलेट परिवारिक समारोहों, दोस्तों के साथ आउटिंग और खास मौकों के लिए एक आदर्श स्थान है. मेहमानों को तंदूरी विंग्स, फिश अमृतसरी, पनीर टिक्का, क्रिस्पी मसाला कॉर्न जैसे अनलिमिटेड स्टार्टर्स और दम का मुर्ग, कढ़ाई पनीर, बिरयानी जैसे स्वादिष्ट मुख्य व्यंजनों का आनंद मिलेगा. इसके अलावा, मीठे के शौकीनों के लिए अंगूरी गुलाब जामुन, फिरनी, पायसम और विभिन्न आइसक्रीम के फ्लेवर्स का विशेष प्रबंध किया गया है.
बार्बेक्यू नेशन के एवीपी, शाकिर अली ने कहा, हम अमरावती के लोगों के लिए एक बेहतरीन डाइनिंग अनुभव लाने के लिए बहुत उत्साहित हैं. हमारी प्राथमिकता हमेशा से ही ताजगी भरे स्वाद, विविध व्यंजनों और अतुलनीय मेहमान-नवाजी को बरकरार रखना है. यह पुनः लॉन्च सिर्फ भोजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे मेहमानों के लिए यादगार पल बनाने का एक अवसर है.

‘डू-इट-योरसेल्फ’
2006 में मुंबई से शुरू हुए बार्बेक्यू नेशन ने ‘डू-इट-योरसेल्फ’ लाइव ग्रिलिंग की अवधारणा को पेश किया. पिछले 18 वर्षों में यह ब्रांड 84 शहरों में 194 आउटलेट्स के साथ भारत और विदेशों में अपनी पहचान बना चुका है.

Back to top button