धामणगांव शहर में पहली बार भव्य ‘रॉयल फॅमिली शॉपिंग फेस्टिवल’
राजस्थानी हितकारक मंडल एवं महिला मंडल का आयोजन
* अनिल अग्रवाल के हाथों समारोह का उद्घाटन
* तीन दिवसीय आयोजन को मिल रहा प्रतिसाद
धामणगांव रेलवे/दि.9- राजस्थानी हितकारक मंडल एवं महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में भव्य रॉयल फॅमिली शॉपिंग फेस्टिवल का तीन दिवसीय आयोजन 7 से 9 मार्च दौरान स्थानीय माहेश्वरी भवन में किया गया है. गुरुवार 7 मार्च को दोपहर 4 बजे रॉयल शॉपिंग फेस्टिवल का भव्य उदघाटन समारोह राजस्थानी हितकारक मंडल के जिला अध्यक्ष तथा अमरावती मंडल व दैनिक मातृभूमि के संपादक अनिल अग्रवाल, राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, एवं अशोक मूंधडा, लक्ष्मीनारायण चांडक, राधा भुत, जयश्री राठी, अनिल पनपालिया, प्रकल्प प्रमुख संजय जांगडा की प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम में बँड पथक, राजस्थानी साफा, आकर्षण का केंद्र रहे. साथ स्वागत गीत, डान्स की सुंदर प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गई. इस अवसर पर आर्थिक सहयोग देने वाले सभी गणमान्यों का स्वागत प्रमाणपत्र व मोती माला से किया गया. कार्यक्रम का संचालन रोशनी मूंधडा ने किया. आभार डॉ.पवन शर्मा ने माना.
महिला मंडल द्वारा स्वागत गीत व डान्स की सुंदर प्रस्तुति दी गई. इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि, राजस्थानी हितकारक संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल द्वारा महिला मंडल के सुंदर पारंपरिक नृत्य की सराहना की. तथा महिला मंडल को 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई. प्रकल्प प्रमुख संजय जांगडा द्वारा शॉपिंग फेस्टिवल के कार्यक्रम की जानकारी प्रस्तावना में दी. अशोक मूंंधडा ने राजस्थानी समाज को एकजूट होकर एक मंच पर आना समय की मांग है, ऐसा कहा. तथा राधा भुत द्वारा महिलाओं को आगे आकर इस संघटन को और भी मजबूत बनाने हेतू सक्रिय सहभाग लेना जरुरी है, यह बात कही. इसी तरह लक्ष्मीनारायण चांडक ने इस कार्यक्रम को जिन लोगों ने तन मन धन से सहयोग किया है ऐसा ही सहयोग भविष्य में भी करेंगे. जिला अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री ने राजस्थानी भाषा में अपने विचार व्यक्त किए. साथ ही डॉ.स्वप्नील बोरंगे, डॉ. प्रियंका बोरगे, नेत्र जाचं शिविर, पंचकर्म आयुर्वेदिक शिविर, रंगोली स्पर्धा, अंताक्षरी स्पर्धा, गर्भ संस्कार मार्गदर्शन शिविर, महाशिवरात्रि पर भव्य भजन संध्या में धामणगांव वासियों द्वारा भरपूर प्रतिसाद इस आयोजन को मिल रहा है.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गोपाल भुत, राजेश गंगण, हेमल लोढाया, संजय वर्मा, दिलीप भंडारी, अनिल शर्मा, हितेश गोरिया, उत्सव बोरुंदिया, निखिल भंसाली, आशीष मूंधडा, पवन पनपालिया, कमल लोढाया, गौरव वर्मा, जयश्री राठी, सीमा मूंधडा, तोषिका राठी, अल्का लोया, उषा राठी, सपना मूंधडा, कोमल शर्मा, श्वेता कुचेरिया, रंजना चौबे, नीतू पालिवाल, चिनू पसारी, मधु राठी, नीलिमा बोरुंदिया, जुली कांकरिया, लक्ष्मी वर्मा ने प्रयास किए.