अभा आदिवासी हलबा-हलबी समाज का भव्य अधिवेशन कल
अमरावती/दि.11 – अखिल भारती आदिवासी हलबा-हलबी समाज विभागीय संगठन व कर्मचारी महासंघ शाखा के संयुक्त तत्वावधान में कल रविवार 12 फरवरी को सुबह 10 बजे वीएमवी कॉलेज परिसर केशवराव भोसले सभागृह में अभा आदिवासी हलबा-हलबी समाज का अधिवेशन आयोजित किया गया है.
संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. एन.डी. किरसान की अध्यक्षता में आयोजित होने जा रहे इस अधिवेशन का उद्घाटन जिलाधीश पवनीत कौर द्बारा किया जाएगा. इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के तौर पर आदिवासी विकास विभाग की उपायुक्त जागृती कुमरे, छत्तीसगढ के सेवा निवृत्त डिआईजी राधेश्याम नाइक, राष्ट्रीय महासंघ के अध्यक्ष जी. आर. राणा बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे. साथ ही इस अधिवेशन में डॉ. मनीष वाढीवे, फरेंद्र कुतरकर, बी. एस. राउत व महेंद्र काटेवार द्बारा विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन किया जाएगा. इस अधिवेशन में महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के समाजबंधु भी उपस्थित रहेंगे. जिनके द्बारा समाज से संबंधित विषयों पर विचार मंथन किया जाएगा. साथ ही समाज के विवाहयोग्य युवक-युवतियों के लिए परिचय सत्र का भी आयोजन किया जाएगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए विभागीय शाखा के अध्यक्ष हेमराज राउत ने सभी समाजबंधुओं से इस अधिवेशन में उपस्थित रहने का आवाहन किया है.