अमरावतीमहाराष्ट्र
भव्य शंकर पट स्पर्धा

वरूड/दि.6-शेतकरी शंकर पट मंडल आमनेर की ओर से पारंपरिक शंकरपट स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक उमेश उर्फ चंदू यावलकर ने भेंट देकर किसानों से संवाद किया. इस अवसर पर मंडल की ओर से विधायक का शॉल व श्रीफल देकर स्वागत किया गया. विधायक यावलकर ने स्पर्धा में सहभागी किसानों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी. इस समय उन्होंने कहा कि, शंकर पट यह केवल एक खेल न होकर वह किसानों की मेहनत और जिद का प्रतीक है.