
* पधारेंगे जीतेन्द्रनाथ महाराज
अमरावती/ दि. 11-हिन्दवी स्वराज्य प्रतिष्ठान ने आगामी सोमवार 17 मार्च को शाम 6 बजे दस्तूर नगर के पास साधना कॉलोनी के मैदान पर भव्य शिव जन्मोत्सव का आयोजन किया है. जिसमें शिवाजी महाराज की महिमा का गान करनेवाले पोवाडा, मर्दानी खेलों का प्रात्यशिक और ढोल ताशा पथक का वादन एवं सेवाभावी संस्थाओं का सत्कार होगा. देवनाथ पीठ के पीठाधिश्वर जीतेन्द्रनाथ महाराज का कार्यक्रम में आशीर्वचन होगा. यह जानकारी आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी गई. इस समय हिन्दवी स्वराज्य की कार्य समिति के डॉ. अविनाश काले, मिलिंद देशपांडे, दीपक दादलानी, उत्कर्ष गजरे, पराग छांगानी, वरूण मलिए आदि उपस्थित थे.
रविवार को चित्रकला स्पर्धा
प्रतिष्ठान ने बताया कि पहले दिन रविवार 16 मार्च को सुबह 7.30 बजे से इसी मैदान पर भव्य चित्रकला स्पर्धा रखी गई है. जिसके विजेताओं को सोमवार 17 मार्च के कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतिष्ठान ने सभी लोगों से सांस्कृतिक कार्यक्रम ने अधिकाधिक संख्या में और उत्साह से सहभागी होने का आवाहन किया है. कार्यक्रम के प्रायोजक ताठे रियालिटी बिल्डर्स और सोलार आर्क कंपनी है.