अमरावतीमुख्य समाचार

जगतगुरू महास्वामी जी के हस्ते भव्य शिवलिंग महापूजा

सांस्कृतिक भवन में उमडे हजारों श्रध्दालु

* अपने आप में अनूठा आयोजन
* शिव के स्त्रोत और मंत्रों से गूंजा परिसर
अमरावती / दि. 1 – वीरशैव समाज समिति, लिंगायत समिति शाखा अमरावती, महाराष्ट्र गवली समाज संगठन द्बारा संयुक्त रूप से आयोजित अभूतपूर्व सनातन धर्म सभा संगीतमय शिविंलंग महापूजा में आज सबेरे सांस्कृतिक भवन में हजारों स्त्री-पुरूष भाविकों ने भक्तिभाव से सहभाग किया. संत ज्ञानेश्वर सभागार शिव के प्रिय स्त्रोत और मंत्रोच्चार से गूंज उठा था. व्यासपीठ पर श्री हिमवत्केदार वैराग्यसिंहासनाधीश्वर केदारनाथ रावल जगतगुरू भीमा शंकर लिंग शिवाचार्य महास्वामीजी की दिव्य और प्रेरणास्पद उपस्थिति रही. मानो सभागार उनकी उपस्थिति से आलोकित रहा. मंत्रोच्चार के साथ लगभग 4 घंटे की शिवलिंग महापूजा चली. जिसमें यजमान डॉ. सतीश डहाके, विकास नागठाणे, पवन जाजोदिया ने सहपरिवार भाग लिया. उसी प्रकार पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, शिक्षा उपसंचालक शिवलिंग पटवे, गेल इंडिया के स्वतंत्र संचालक प्रा. रविकांत कोल्हे आदि की भी गरिमापूर्ण उपस्थिति रही. आयोजन स्थल पर वातावरण अद्बितीय रहा.
* आशीर्वाद उपस्थिति
उल्लेखनीय है कि आयोजन के स्वागताध्यक्ष पूर्व पालकमंत्री प्रवीणपोटे पाटिल और कार्याध्यक्ष लप्पीसेठ जाजोदिया है. आयोजन हेतु वेदांताचार्य श्री सदगुरू डॉ. वीरूपाक्ष शिवाचार्य जंगमठ, कपिलधार. वेदांताचार्य सदगुरू श्री शिवशंकर शिवाचार्य नेरपिंगलाई मठ संस्थान, वेदांताचार्य श्री सद्गुरू सिध्दचैतन्य शिवाचार्य महाराज, साखरखेडा आदि भी विशेष रूप से विराजमान रहे.
पूजा विधि अनेक आयाम से परिपूर्ण रही. जिसमें फूलों का भरपूर उपयोग पूज्य श्री ने किया. ऐसे ही समाज के अनेक मान्यवर भी विशेष संगीतमय पूजा के साक्षीदार बने. उल्लेखनीय है कि मंगलवार शाम जगतगुरू महास्वामीजी की भव्य अगवानी शोभायात्रा से की गई. नगर के प्रमुख मार्गो से शोभायात्रा का भ्रमण हुआ. इस दौरान पूर्व सांसद अनंत गुढे, राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, विलास मराठे, विलास इंगोले, गुजराती समाज अध्यक्ष दिलीप भाई पोपट, अंबादेवी संस्थान से एड. राजेन्द्र पांडे, पूज्य सिंधी पंचायत रामपुरी कैम्प के डॉ. इंद्रलाल गेमनानी, शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, समाजसेवी नितीन कदम, ई.सी.ई के संचालक अनिकेत तोंडारे, आयोजन समिति के अध्यक्ष रविन्द्र अनवाने, सचिव विजय ओडे, प्रा. डॉ. रवि कोल्हे, उपाध्यक्ष अजय कल्याणकर, श्रीकांत बाल्टे, अरूण कापसे, पराग गनथडे, पराग गाडवे, उदय गाडवे, सुधीर कापसे, सुधीर हजारे, संजय मुंजाले, राजूभाउ हेरे, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, नितीन गोडबोले, जितेन्द्र कल्याणकर, अशोक जीवरकर, उदय चाकोते, संदीप हवा, बाबासाहब कोल्हे, प्रवीण कोल्हे, अरूण गनथडे, सुरेंद्र गढवे, उदय गढवे सहित बडी संख्या में अमरावतीवासी और पास पडोस के नगरों और गांवों से आए श्रध्दालुओं की उपस्थिति रही.

* केदार का अर्थ स्वर्ग का द्बार
उल्लेखनीय है कि जगतगुरू महास्वामीजी केदारनाथ रावल के सिहांसनाधीश्वर है. केदार शब्द का अर्थ स्वर्ग का द्बार होता है. केदारनाथ को 12 ज्योर्तिलिंग में गिना जाता है. महास्वामीजी महाराज गत 2001 से केदारनाथ रावल धार्मिक पद पर विराजमान है. केदारनाथ धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर महास्वामीजी के हस्ते ही खोले जाते है और दिवाली पर कपाट बंद होने पर श्री केदारनाथ के सिर का सोने का मुकुट श्री केदार जगतगुरू के पास रहता है. अक्षय तृतीया पर कपाट खुलने पर मुकुट पुन: श्री केदारनाथ की मूर्ति पर विधिवत रखा जाता है. इस लिए श्री केदार जगत गुरू का अनन्य साधारण महत्व है.

अंबादेवी संस्थान व्दारा पादपूजा
श्री अंबादेवी संस्थान व्दारा केदारनाथ पीठ के जगद्गुरु भीमाशंकरलिंग शिवाचार्य महास्वामीजी की पादपूजा की गई. संस्थान के सचिव एड.दीपक श्रीमाली, उपाध्यक्ष डॉ. आनंद पलसोदकर, कोषाध्यक्ष मीनाताई पाठक, विश्वस्त किशोर बेंद्रे, डॉ. जयंत पाढंरीकर, विजयाताई गुढे, एड. राजेंद्र पांडे, प्रबंधक सूर्यकांत कोल्हे, पूर्व सांसद अनंतराव गुढे, प्रा.डॉ. रविकांत कोल्हे उपस्थित थे.

 

 

Related Articles

Back to top button