चेट्रीचंड्र पर कंवरनगर से निकली भव्य शोभायात्रा
साईं झूलेलाल जयंती उत्सव पर हुआ भव्य-दिव्य आयोजन
अमरावती/दि.4– भगवान झूलेलाल साईं की जयंती एवं चेट्रीचंड्र पर्व के उपलक्ष्य में विगत शनिवार 2 अप्रैल की शाम पूज्य पंचायत कंवरनगर की अगुआई में कंवरनगर परिसर से भव्य-दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. सिंध झुलेलाल मंडल सिंधुनगर बॉईज ग्रुप, शिव नवदुर्गोत्सव महिला मंडल तथा शिवमंदिर के सहयोग से आयोजीत इस संयुक्त शोभायात्रा के चलते पूरा परिसर सिंधमय हो गया था. इस शोभायात्रा का परिसर में जगह-जगह पर भव्य-दिव्य व जल्लोशपूर्ण स्वागत किया गया और शोभायात्रा के दौरान पूरा परिसर साईं झूलेलाल के जयघोष से गूंजायमान हुआ.
बता दें कि, प्रतिवर्ष कंवर नगर परिसर में झूलेलाल जयंती के अवसर पर तीन शोभायात्राएं निकाली जाती है. किंतु इस वर्ष पूज्य पंचायत कंवरनगर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने तीनों शोभायात्राओं को एकसाथ संयुक्त तौर पर निकालने का निर्णय लिया. इसके तहत मुख्य शोभायात्रा दरोगा प्लॉट परिसर स्थित पूज्य समाधा आश्रम से निकलकर कंवरनगर परिसर पहुंची. इसी दौरान सिंधु नगर बॉईज ग्रुप द्वारा कंवरनगर परिसर स्थित शिव मंदिर से विभिन्न झांकियों के साथ बाईक रैली निकाली गई. जिसमें 200 से 250 महिला व पुरूष शामिल थे और सभी ने भगवा फेटों के साथ पारंपारिक परिधान धारण किये थे. इसके साथ ही देशना नगर स्थित एसएसडी धाम (झूलेलाल गार्डन) से भी एक शोभायात्रा निकाली गई. ये सभी शोभायात्राएं कंवरनगर चौक पहुंचकर मुख्य शोभायात्रा में शामिल हुई. जिसके चलते मुख्य शोभायात्रा को भव्य-दिव्य स्वरूप प्राप्त हुआ. पश्चात यह शोभायात्रा वीआयपी अपार्टमेंट, शिव इंग्लिश स्कूल, बाबा हरदासराम सोसायटी, बापू कालोनी व नासिककर प्लॉट परिसर होते हुए दोबारा शिव मंदिर पहुंची. जहां पर पूज्य डेवरी साहब के गद्दीनशीन संत साईं राजेशलाल मोरडिया के हाथों महाआरती करते हुए इस शोभायात्रा का समापन किया गया.
* जगह-जगह हुआ उत्साहपूर्ण स्वागत
यह शोभायात्रा जिन-जिन इलाकों से होकर गूजरी, उन सभी रिहायशी इलाकों में रहनेवाले नागरिकों द्वारा इस शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा करते हुए शोभायात्रा में शामिल समाजबंधुओें का सत्कार किया गया. साथ ही शोभायात्रा में शामिल समाजबंधुओं को ठंडा शरबत व अल्पाहार भी वितरित किया गया. शोभायात्रा में शामिल बच्चों में सबसे अधिक उत्साह नजर आया, जो ढोल-ताशे पर जमकर थिरके. इसके साथ ही समाज के सभी महिला व पुरूषों ने भी इस शोभायात्रा में उत्साहपूर्ण शिरकत की.
* पूज्य पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ भावपूर्ण स्वागत
उल्लेखनीय है कि, हाल ही में पूज्य पंचायत कंवरनगर की नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए पदाधिकारियों का चयन किया गया है. ऐसे में कंवर नगर परिसर से निकाली गई यह शोभायात्रा जैसे ही सिंधू नगर परिसर में पहुंची, तो शदानी सेवा मंडल व सिंधु नगर बाईज ग्रुप की ओर से पूज्य पंचायत कंवरनगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, उपाध्यक्ष बलदेव बजाज, शंकरलाल मंधान, राजेश शादी व संतोष सबलानी, सचिव ओमप्रकाश खेमचंदानी, सहसचिव मुकेश खत्री व विशाल राजानी, कोषाध्यक्ष दीपक मोरडिया, सहकोषाध्यक्ष मनोहर झांबानी तथा सदस्य अनिल हरवानी, जगदीश छतवानी व इंदरलाल दीपवानी का भावपूर्ण स्वागत किया गया. इस अवसर पर शदानी सेवा मंडल के धिरोमल बत्रा, तोताराम खत्री, तीरथदास बजाज, घनश्यामदास बत्रा, मदन कपूर, गोविंद कपूर, अशोक सेवानी व पं. महेश शर्मा तथा सिंधु नगर बॉईज ग्रुप के सभी सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे. इस सत्कार समारोह का मंच संचालन महेश मूलचंदानी द्वारा किया गया.
———–