अमरावती

चेट्रीचंड्र दिवस पर निकलेंगी भव्य शोभायात्रा

विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

* झुलेलाल जयंती महोत्सव समिति की पत्रवार्ता में जानकारी
अमरावती/दि.29– सिंधी समाज के इष्ट देवता झुलेलाल साई का जन्मोत्सव समाज द्बारा धूमधाम से मनाया जाता है. इस वर्ष शनिवार 2 अप्रैल को साई झुलेलाल साई का जन्मोत्सव चेंट्रीचंड्र दिवस के रुप में धूमधाम से मनाया जाएगा. इस उपलक्ष्य में 27 मार्च से 1 अप्रैल तक विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का अयोजन झुलेलाल जयंती महोत्सव समिति द्बारा किया गया है. ऐसी जानकारी साई झुलेलाल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष बंटी पारवानी ने श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता से दी.
बंटी पारवानी ने बताया कि, चेट्रीचंड्र दिवस पर्व पर शनिवार 2 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है. शोभायात्रा की शुरुआत नेहरु मैदान से होगी. यहां से राजकमल चौक, श्याम चौक, नाईक मार्केट, प्रभात चौक, जवाहर रोड, जयस्तंभ चौक, आदर्श होटल, रामलक्ष्मण संकुल, रामपुरी कैम्प, नानक नगर, कृष्णा नगर आदि मार्गों पर भ्रमण के बाद सहकार नगर में इस शोभायात्रा का समापन किया जाएगा. शोभायात्रा के मार्ग में कई जगह पर स्वागत स्टॉल लगाये जाएंगे. जहां से शरबत व प्रसाद का वितरण किया जाएगा. इस शोभायात्रा में विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक झांकियों का समावेश रहेगा. बैंड, ढोल, ताशे, साउंड, घोडे, बग्गी, लाईटींग आदि से शोभायात्रा के शोभा बढाई जाएंगी.

* झुलेलाल साई का बैराणा रहेगा प्रमुख आकर्षक
इस शोभायात्रा में शोभायात्रा की मुख्य झांकी के रुप में झुलेलाल साई का बैराणा का समावेश रहेगा. जिसमें अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाती है. ऐसी मान्यता है कि, इस ज्योत में झुलेलाल साई प्रत्यक्ष विराजमान रहते है. झुलेलाल साई को वरुण देवता का औचार माना जाता है. इसलिए इस दिन हर घर में जलदेवता का पूजन सिंधी परिवार द्बारा किया जाता है. बैराणा साहब की झांकी शिवमंदिर रामपुरी कैम्प में दोहपर 12 बजे तैयार होकर साई की प्रतिमा के सामने ज्योत प्रज्वलित की जाएगी. शोभायात्रा समापन के बाद इस अखंड ज्योत को पूजा अर्चना कर जल में विसर्जित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सभी हिंदु समाज सम्मेलित हो, ऐसा आवाहन भी झुलेलाल जयंती उत्सव समिति व सर्व सिंधी समाज ने किया है. पत्रवार्ता में झुलेलाल जयंती महोत्सव समिति के कार्याध्यक्ष दिनेश देशराजे, कोषाध्यक्ष कैलास दलवानी, साई झुलेलाल वेलफेयर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष नरेश सिरवानी, पवन वासवानी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button