अमरावती

रामपुरी कैम्प में बहराना साहिब के साथ निकली भव्य शोभायात्रा

सिंधु युवा मंच व सिंधी समाजबंधुओं का भव्य-दिव्य आयोजन

* सिंधी चौक पर हुआ शोभायात्रा का भव्य-दिव्य स्वागत
अमरावती/दि.4– विगत शनिवार 2 अप्रैल को सिंधु युवा मंच व सिंधी समाजबंधुओं द्वारा भगवान झुलेलाल साईं के जन्मोत्सव व चेट्रीचंड्र पर्व के उपलक्ष्य में रामपुरी कैम्प परिसर से भव्य-दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था. जिसमें एक से बढकर एक सजीव झांकियों का समावेश किया गया था. पूज्य बहराना साहिब के साथ निकाली गई इस शोभायात्रा के सिंधी चौक पर पहुंचते ही शोभायात्रा का जल्लोशपूर्ण स्वागत किया गया और सभी समाजबंधुओं ने साईं झूलेलाल की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की.
इस शोभायात्रा का शुभारंभ शनिवार की शाम 6.30 बजे सहकार नगर मैदान से हुआ और शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण, साईं झूलेलाल, संत साईं कंवरराम साहिब, अमरशहीद हेमू कालानी, संकटमोचक हनुमान जी की सजीव झांकियों के साथ ही सुसज्जित बग्गियों, घोडे व आर्वी के योध्दा ढोल पथक का समावेश रहनेवाली यह शोभायात्रा सिंधी चौक, रामपूरी कैम्प, कृष्णा नगर व नानक नगर परिसर से होते हुए दोबारा सहकार नगर पहुंची. जहां पर इस शोभायात्रा का विधि-विधानपूर्वक समापन हुआ. इस शोभायात्रा में पूर्व पार्षद श्रीचंद तेजवानी, संतोष उर्फ गोवर्धन चांदवानी, राजेश मोटवानी, मनीष बजाज, विक्की खत्री, विक्की आहूजा, अभिषेक पंजाबी, मोहित भोजवानी, विजय अछडा, आसनदास हेमवानी, किशन बसंतवानी, शंकर पमनानी, दिनेश मिरानी, अशोक सुंदरानी, ठाकुरदास हासानी, हेमनदास मंगलानी, आत्माराम पुरसवानी, गोवर्धन पुरसवानी, राकेश पुरसवानी, रोहित पुरसवानी, कम्मू बुधलानी, जैकी दासमलानी, जीतू बुधलानी, राजकुमार बसंतवानी, ईश्वर माखिजा, अजय पोपटानी, आयलदास पंजवानी, वैभव बजाज, राजकुमार दुगाई, राजकुमार चावला, राजकुमार चंदवानी, मोहित पोपटानी, ज्ञानचंद थावरानी, सूरज आहूजा, बलराम चंदवानी, तीरथदास सिरवानी, अशोक नागवानी, राजकुमार मनोजा, डेटाराम मनोजा, सुनील हासानी, राकेश जेठानी, गणेश हिंदूजा, विशाल साधवानी, जीतू थदानी, पवन आहूजा, कैलाश घुंडियाल, शेरू आहूजा, शिवराज आहूजा, शंकर आहूजा, रतन आहूजा, अनिल कमनानी, हरीश कमरानी, कैलाश सिरवानी, हरपाल पहलानी, नरेश बोधानी, राकेश मोटवानी, चिराग लुल्ला, सनी मोटवानी, अविनाश नेभानी, अशोक वरंदानी, जयपाल संभवानी, शंकर नेभानी, सूरज विधानी, गणेश नेभानी, शंकर हिंदूजा, विजू कटीहार, हीरा हेमनानी, संतु थावरानी, गुड्डू आहूजा, अनिल आहूजा, राजेश भागवानी, संतोष कारडा, प्रकाश माखिजा, रितेश वाधवानी, राजा मनोजा, आशिष मनोजा, कालू चंदवानी, दीपक सिरवानी, इंदर जेसवानी, ज्ञानचंद चंदवानी, डॉ. विक्की पिंजानी, मुकेश पिंजानी, महेश अडवानी, आनंद मंगलानी, मयूर मोटवानी, विजय जामनानी, रवि नागदेव, धीरज मिरानी, सागर मतानी, सुमीत चेनानी, अमीत चेनानी, अमीत मडवानी, परेश जयसिंघानी, हितेश जयसिंघानी, सोहित आहूजा, मयूर बजाज, हर्षद बजाज, तरूण बजाज, ऋत्विक जेसवानी, पृथ्वी पिंजानी, अश्विन जेठानी, विशाल बजाज, मनीष जेठानी, सागर धनकानी, राहुल मिरानी, गौतम आहूजा, आशिष बजाज, करन जेठानी, आकाश बजाज, आदि चंदवानी, अभिषेक पंजाबी, जय पंजाबी, धीरज भिरानी, जयपाल उत्तमानी, सागर आहूजा, रितेश रावलानी, राहूल मेठानी, सुमीत मोटवानी, सागर पमनानी, मोहित आहूजा, राजू उदासी, राहुल दुगाई, ओम मोटवानी, साहिल आहूजा, रतन पिंजानी, दीपक भगतानी आदि सहित क्षेत्र के सिंधी समाज बंधू बडी संख्या में उपस्थित थे.

* निहंगों का जत्था रहा आकर्षण का केंद्र
इस शोभायात्रा में इंडियाज गॉट टैलेन्ट का विजेता रहनेवाला निहंगों का जत्था भी शामिल हुआ था. पंजाब से पधारे इस जत्थे में शामिल निहंगों ने अपने हैरतअंगेज करतबों से सभी को आश्चर्यचकित व रोमांचित कर दिया और पूरी शोभायात्रा में निहंगों का यह जत्था सबके आकर्षण का केंद्र भी रहा. इस जत्थे का रोड शो देखने के लिए पूरे परिसर में अच्छी-खासी भीड उमडी थी.

Related Articles

Back to top button