अमरावती

लव जेहाद के खिलाफ निकला भव्य मूक मोर्चा

लव जेहाद व धर्मातंरण विरोधी कानून बनाए जाने की प्रमुख मांग

* गोवंश तस्करी व गौ हत्या पर रोक को लेकर भी मांग
* हिंदू धर्मरक्षण मूक मोर्चा में शामिल हुआ सकल हिंदू समाज
अमरावती/दि.19– देश में लगातार बढते लव जेहाद व जबरन धर्मातंरण के मामले को रोकने हेतु लव जेहाद व धर्मातंरण विरोधी कानून बनाए जाने की प्रमुख मांग को लेकर, गत रोज अमरावती शहर में धर्मवीर छत्रपति श्री संभाजी महाराज बलिदान मास अभिवादन समिति की अगुवाई में हिंदू धर्मरक्षण मूक मोर्चा का आयोजन किया गया था. जो अपने आप में काफी भव्यदिव्य एवं ऐतिहासिक रहा. इस मोर्चे में सकल हिंदू समाज के महिलाओं व पुरुषों ने हिस्सा लेते हुए, लव जेहाद व धर्मातंरण विरोधी कानून बनाए जाने की मांग का समर्थन किया. नेहरु मैदान से शुरु हुआ यह मोर्चा विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ. यद्यपि इस मोर्चे के प्रारंभ में नेहरु मैदान पर जय श्री राम व हर हर महादेव के गगनभेदी नारे लगे. लेकिन मोर्चा शुरु होने के बाद पिन ड्रॉप सायलेंस रहा और सुबह 11.45 बजे शुरु हुए इस मोर्चे का अपरान्ह 2.30 बजे समापन हुआ. यह पूरा मोर्चा काफी सुनियोजित रहा और करीब 3 किमी. के रुट में कहीं पर भी किसी तरह की कोई गडबडी नहीं दिखाई दी. जहां एक ओर इस मोर्चे में सुरक्षा हेतु आयोजकों व्दारा अपने स्तर पर स्वयंसेवकों की नियुक्ति की गई थी. वहीं दूसरी ओर शहर पुलिस व्दारा भी मोर्चे के दौरान कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने हेतु तगडा बंदोबस्त लगाया गया था.
स्थानीय नेहरु मैदान में छत्रपति शिवाजी महाराज व भारत माता की प्रतिमा का पूजन कर इस विशाल मोर्चा का प्रारंभ किया गया. इस समय नेहरु मैदान में बनाए गए मंच पर डॉ. संतोषकुमारजी, प.पू. मदनमोहन महाराज, जैन मुनी निलेशचंद्र जैन, शाश्वतानंद महाराज, श्याम निचत महाराज, सुश्री मंगलाश्रीजी, अद्बैताचार्य महाराज, सुश्री रामप्रिया देवी तथा स्वामी सतवानंद महाराज जैसे सर्वधर्मीय संतों की प्रमुख उपस्थिति में ध्वजपूजन करने के साथ ही भारत माता के रुप में सजी कन्या का पूजन किया गया और प्रेरणा मंत्र का जाप करने के उपरांत यह मोर्चा जिलाधीश कार्यालय के लिए नेहरु मैदान से आगे बढा. मूक मोर्चा का प्रारंभ होने से पहले शिवप्रतिष्ठान हिंदूस्थान के करण घोटे व्दारा नेहरु मैदान पर उपस्थित सकल हिंदू समाज बंधुओं को मूक मोर्चे से संबंधित सभी नियम बताए गए. साथ ही इस समय भगवा टोपियों व भगवा ध्वजों का वितरण किया गया. जिन्हें धारण करते हुए सभी उपस्थितों ने हिंदू धर्मरक्षण मूक मोर्चा में हिस्सा लिया.
इस मोर्चे में सबसे आगे एक स्वयंसेवक धर्मध्वज लेकर चल रहा था. जिसके पीछे भारत माता के रुप में सजी युवती चल रही थी और इसके पीछे छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज, गुरुगोविंद सिंह, महाराणा प्रताप व जिजामाता के छायाचित्र लेकर धर्मरक्षक स्वयंसेवक बेहद अनुशासित ढंग से चल रहे थे. इस सभी के पीछे सर्वशाखिय संतजनों का जत्था चल रहा था और संतों के पीछे महिलाओं व पुरुषों का विशालकाय जनसागर इस मूक मोर्चे में चल रहा था.
….

* कई गणमान्यों ने लिया मूक मोर्चा में हिस्सा
गत रोज निकाले गए हिंदू धर्मरक्षण मूक मोर्चा में जिले की सांसद नवनीत राणा, पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता, पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, मनपा के पूर्व गुटनेता तुषार भारतीय, पूर्व स्थायी सभापति राधा कुरिल, पूर्व पार्षद लविणा हर्षे व अजय सारसकर, भाजपा की जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी व शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रा. सुधीर सूर्यवंशी सहित एड. प्रशांत देशपांडे, वृंदा मुक्तेवार, कंचन ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, अनुमति तलवार, डॉ. शशांक दुबे, पप्पू छांगाणी, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, सीमेश श्रॉफ, योगेश गुप्ता, घनश्याम वर्मा, हितेश आडतिया, जयंत डेहनकर, गजानन देशमुख, सुरेखा लुंगारे, शिल्पा पांचघरे, एड. राजेंद्र पांडे, पराग चिमोटे, रविराज देशमुख, महेश खांडे, राजू करिल, मिलिंद बांबल, अनिल साहु, एड. राजेंद्र पांडे, चेतन वाटणकर, सुधीर बोपुलवार, विशाल कुलकर्णी व आनंद पांडे आदि सहित अनेकों गणमान्यों ने हिस्सा लिया.

* विभिन्न संगठनों का रहा सहभाग
धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज बलिदान मास अभिवादन समिति व्दारा आयोजित हिंदू धर्मरक्षण मूक मोर्चा में विभिन्न हिंदूत्वादी संगठनों ने बढचढक हिस्सा लिया. जिसके तहत श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदूस्थान विश्व हिंदू परिषद, हिंदू हूंकार, बजरंग दल, राजपूत करणी सेना, हिंदू जनजागृती समिति, सनातन संस्था, श्रीराम सेना, केसरी सेना, मनसे, श्रीरामनवमी समिति (हमालपुरा), भारत मोर्चा मंच, शिवधारा आश्रम, हिंदू गौरक्षा दल, हिंदू महासभा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व भारतीय जनता पार्टी सहित अनेकों संगठनों का समावेश रहा.

* निवासी उपजिलाधीश को सौंपा गया ज्ञापन
नेहरु मैदान से निकल यह मूक मोर्चा राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक व इर्विन चौक होते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंचा. जहां पर पांच युवतियों के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति के नाम पर निवासी उपजिलाधीश को लव जेहाद व धर्मातंरण विरोधी कानून बनाने एवं श्रद्धा वालकर के हत्यारे अफताब पुनावाला के खिलाफ फास्ट्रेक कोर्ट में मामला चलाए जाने संबंधी ज्ञापन सौंपा.

Related Articles

Back to top button