अमरावतीमहाराष्ट्र

पोटे अभि. महाविद्यालय के 10 विद्यार्थियों का आरडीसी कांक्रीट प्रा. लि. कंपनी में चयन

चयन हुए विद्यार्थियों को 4.36 लाख का पैकेज

अमरावती/ दि.25– पीआर पोटे पाटील एज्युकेशनल ग्रुप द्बारा विद्यार्थियों के लिए कैम्पस ड्राईव्ह का सत्र 2023-2024 में आयोजन कर विद्यार्थियों को रोजगार दिलवाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य कर रही है. पी. आर. पोटे पाटील कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग द्बारा आर. डी.सी. कांक्रीट प्रा. लि. इस प्रख्यात कंपनी का ओपन कॅम्पस ड्राईव्ह का आयोजन किया गया था. जिसमें अमरावती व नागपुर युनिवर्सिटी के सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रीकल तथा एम.बी. ए. के कुल 400 से अधिक विद्यार्थियों ने अपना सहभाग दर्शाया.

इस समय विद्यार्थियों की स्पर्धात्मक भावना और क्षमता दिखाई दी. कंपनी द्बारा ली जानेवाली सभी प्रक्रिया के बाद कुल 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया. जिसमें आदर्श जामनिक, साक्षी गायकवाड, हरीश काले, कोमल सदानशिव, सौरभ गायकवाड, रूतिशा पाटील, मीनाक्षी तिवारी, जुनेद खान, मयूर मोहोड, साक्षी सोंडकर का समावेश है. इन चयन हुए सभी विद्यार्थियों को कंपनी की ओर से 4. 36 लाख का पैकेज मिला है.

पीआर पोटे पाटील एज्युकेशनल ग्रुप यह युवकों को रोजगार दिलवाने वाला अग्रणीय ग्रुप है. निरंतरता से इंजीनियरिंग,एम. बी.ए. तथा एम.सी.ए. के विद्यार्थियों के लिए बडे प्रमाण में कॅम्पस ड्राईव्हज का आयोजन किया जाता है. इसमें विविध बहुराष्ट्रीय कंपनीज जैसे टी.सी. एस. कॅपजेमिनी, कॉग्निझंट, ऍसेनचर, विप्रो, झेन्सार, इफोसिस, पर्सिस्टन्ट, एल ऍड टी. इन्फोटेक, इन्फोसेप्ट, पॅरेन्ट पे, कोलाबेरा, ग्लोबल लॉजिक, टेक महिंद्रा, केपीआयटी, एच.सी. एल., ग्लोबलिया सॉफ्ट, एडीपी, सम्यक इन्फोटेक, सेलेबल टेकनॉलॉजिज, डीएसपीए, निओसोफ्ट, आरवाडे इन्फ्रास्ट्रक्चर, विप्रो पारी प्रा. लि. आर. डी.सी. काँक्रिट प्रा. लि. परफीशियंट, डी मार्ट, श्रीराम फायनान्स व अन्य कंपनियों का समावेश है.

विद्यार्थियों के कॅम्पस प्लेसमेंट में सहायक होनेवाले सभी प्रकार की ट्रेनिंग विद्यार्थियों को फिनिशिंग स्कूल द्बारा नि:शुल्क दी जाती है. जिसमें अ‍ॅटिटयूड, रिसोनिंग, इंग्लिश कम्युनिकेशन, ग्रुप डिस्कशन, रिजुम बनाना तथा इंटरव्हिव की तैययारी अंतर्भूत है. विद्यार्थिों को इंजीनियर के फर्स्ट इयर से कॅम्प्स रिक्रुटमेंट की ट्रेनिंग दी जाती है.
सभी चयन हुए विद्यार्थियों पर महाविद्यालय के प्राचार्य, उपप्राचार्य, डीन्स, विभागप्रमुख, संपूर्ण टिचिंग व नॉन टिचिंग स्टाफ द्बारा अभिनंदन की वर्षा हो रही है. इस कॅम्पस ड्राईव्ह के सफल नियोजन के लिए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रमुख प्रा. मोनिका जैन, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफीसर प्रा. प्रशांत ठोंबरे, प्रा. सुहास पवार, प्रा. सचिन जलित, प्रा. मनीष वालेचा, डॉ. संजीव सिंग व संपूर्ण ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की टीम का महत्वपूर्ण सहयोग मिला तथा सभी चयन हुए विद्यार्थियों का अभिनंदन किया व भविष्य के लिए शुभकामना दी है.

Related Articles

Back to top button