अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

23 से 25 तक भव्य राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा

गाडगे बाबा बहुउद्देशीय संस्था का आयोजन

* पुरुषों की 22 व महिलाओं की 10 टीमें लेगी हिस्सा
अमरावती/दि.15 – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संत गाडगे बाबा बहुउद्देशीय संस्था द्वारा गाडगे नगर परिसर में भव्य राज्यस्तरीय स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. इस तीन दिवसीय आयोजन का उद्घाटन 23 फरवरी की शाम 6 बजे रंगारंग समारोह के साथ होगा तथा 25 फरवरी को शाम 7 बजे इस स्पर्धा के पुरस्कार वितरीत किये जाएंगे. इस राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में पुरुषों की 22 तथा महिलाओं की 10 टीमें हिस्सा लेगी.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए गाडगे बाबा बहुउद्देशीय संस्था के संस्थापक प्रमुख एवं पूर्व स्थायी समिति सभापति बालासाहब भुयार ने बताया कि, संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है तथा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह आयोजन काफी भव्य-दिव्य रहेगा. जिसके लिए आयोजन स्थल पर शानदार कबड्डी ग्राउंड तैयार किया जा रहा है. साथ ही दर्शकदीर्घा बनाने का काम भी चल रहा है. उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही बालासाहब भुयार सहित डॉ. भुपेश घोंड, श्रीकांत ठाकरे, गोपाल झोड, पंकज शेंडे, नितिन कडू ने सभी कबड्डी प्रेमियों से इस तीन दिवसीय आयोजन में सहभागी होते हुए रोमांचक कबड्डी मुकाबलों का आनंद लेने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button