अमरावती

आयटीआय चांदूरबाजार में भव्य तंत्र प्रदर्शनी

चांदुर बाजार/दि.19– औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था चांदूरबाजार में भव्य तंत्र प्रदर्शनी का आयोजन मंगलवार 19 दिसंबर को किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी व निरीक्षक के तौर पर संस्था के प्राचार्य श्रीराम त्र्यंबक मुले व नगरपरिषद के मुख्याध्यापक इंगले उपस्थित थे. प्रशिक्षणार्थियों व्दारा तैयार किए गए विभिन्न व्यवसायों के मॉडलों का उपस्थित निरिक्षकों ने निरिक्षण किया व प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन व उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के सतीश ढेपे, नूतन कोल्हे, संतोष चरडे, गोपाल गावंडे, पुसतकर, उमप, नांदणे अक्षय बंड, लेंडे, माहुर, गिरे मॅडम, खैरकर मॅडम कविता अंधारे, राठोड मॅडम ने परिश्रम किया.

Back to top button