अमरावती

शहर में भव्य निशान यात्रा और भजन संध्या का आयोजन

श्याम प्रेमियों के लिए निशान यात्रा

चांदूर रेल्वे-दि.1  चांदूर रेल्वे शहर में श्यामबाबा भक्तों की और से कार्तिक महिने की एकादश को भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया है.
शहर में श्यामबाबा भक्त मंडल की और से स्थानिक राम मंदिर से शुक्रवार 4 तारीख को सुबह 8 बजे शहर में से पैदल भव्य दिव्य श्यामबाबा निशान यात्रा का आयोजन किया गया है, यह निशान यात्रा शहर के प्रमुख मार्ग से श्याम जयकारो की धून में भ्रमण करते हुये वाघ मंगल कार्यालय पहुँचेगी. इस श्याम निशान यात्रा की ऐसी मान्यता है कि, निशान यात्रा में शामिल होकर भगवान खाटूश्याम को ध्वज चढ़ाने से हर तरह की परेशानी दूर हो सकती है. आयोजक ने श्याम प्रेमियोेें से निवेदन किया है कि, तारीख 3, गुरूवार को 151 रुपये भरकर अपना नाम इस यात्रा में शामिल करे और ज्यादा से ज्यादा भक्त इस यात्रा का लाभ उठाकर अपने कष्ट दूर करे.

श्याम 7 बजे भंजन संध्या
कार्तिक ग्यारस के शुभ अवसर तथा श्यामबाबा जन्म उत्सव के शुभ पर्व पर अमरावती के प्रसिद्ध गायक सुमित बावरा तथा आशिष जालान के मधूर आवाज में 4 तारीख को श्याम 7 बजे वाघ मंगलकार्यालय में श्याम भंजन का आयोजन किया है, इस भंजन सध्या में शामिल होकर श्याम भंजन में संध्या का लाभ उठाये ऐसा निवेदन श्याम प्रेमियों ने किया है.

श्यामबाबा निशान यात्रा का महत्त्व
निशान यात्रा एक तरह की पदयात्रा होती है. जिसमें भक्त अपने हाथों में श्री श्याम ध्वज हाथ में उठाकर श्याम बाबा को चढाने खाटू श्याम जी मंदिर तक आते है. इसी श्री श्याम ध्वज को निशान कहा जाता है. मुख्यत यह यात्रा रींगस से खाटू श्याम जी मंदिर तक की जाती है जो कि, 18 किमी की यात्रा है. इस यात्रा के अंतर्गत भक्त अपनी श्रद्धा से अपने-अपने घर से भी शुरू करते हैं. ऐसा माना जाता है कि पैदल निशान यात्रा करके श्याम बाबा को निशान चढाने से बाबा शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं और भक्त की मनोकामना को पूर्ण करते हैं. इसी मनोकामना से यहा पैदल निशान यात्रा शहर में श्याम प्रेमी की और से निकाली जा रही है.

Back to top button