
अमरावती/दि.3- श्री परशुराम अन्नदान सेवा समिति एवं इंद्रभुवन थिएटर मित्र परिवार व्दारा आज शाम 6 बजे से गरबा मैदान में भव्य श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया है. इसी के अंतर्गत आज सवेरे 8 बजे इंद्रभुवन थिएटर अंबागेट के अंदर से भव्य श्याम निशान यात्रा निकाली गई. जिसमें श्याम प्रेमी उत्साह से और जय श्री श्याम के जयकारे लगाते हुए सहभागी हुए. जिसके कारण शहर के प्रमुख मार्गो पर श्याम नाम की अनुगूंज रही. अंबागेट से गांधी चौक, राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक होते हुए रायली प्लॉट सतीधाम मंदिर में निशान यात्रा पहुंची. वहां श्याम बाबा की भव्य आरती की गई. निशान यात्रा में सर्वश्री मनीष चौबे, दीपक मानका, हर्षद केडिया, हेमंत नरबान, विशाल भट्टी, विकास मोरवाल, मनीष शर्मा, मनीष केडिया, हार्दिक केडिया, ढेशू जैन, हिमांशु अग्रवाल, सुधीर मारोटकर, भावेश परमार, राजेश चौबे, अमोल साहू, महेंद्र नरबान, माधवी भट्टी, प्राची नरबान, राधा अग्रवाल, साक्षी नरबान, योगिता नरबान, सरिता नरबान, राधा केडिया, रानी मालवीय, ज्योति केडिया, सुनीता केडिया, अमीषा चौबे, शिल्पा चौबे, राधा तिवारी आदि अनेक श्याम भक्तों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. ऐसे ही आज शाम 6 बजे से इंद्रभवन थिएटर के गरबा मैदान में प्रसिद्ध जस गायक गोपाल शर्मा ‘हारे’ की भव्य श्याम भजन संध्या होने जा रही है. आयोजकों ने सभी से उपस्थिति का आग्रह किया है.