अमरावतीमहाराष्ट्र

लाइनमैन दिवस पर निकली भव्य दुपहिया रैली

मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी ने किया सभी लाइनमैन का गौरव

अमरावती /दि.6– महावितरण द्वारा की जाती विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था के तहत लाइनमैन कहे जाते जनमित्र की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है, जो महावितरण व विद्युत उपभोक्ताओं के बीच एक तरह से संवाद सेतू का काम करने के साथ ही विद्युत वितरण व्यवस्था मेें आने वाली तकनीकी खामिया को दुरुस्त करने का काम करते है, ताकि विद्युत आपूर्ति अबाधित रहे. ऐसे में सभी लाइनमैन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु विगत 4 मार्च को वितरण द्वारा बडे उत्साह के साथ लाइनमैन दिवस मनाया गया और भव्य दुपहिया रैली भी निकाली गई. इस समय मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी ने सभी लाइनमैन का गौरव करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्हें आवश्यक सुरक्षा साधनों का प्रयोग करते हुए ही विद्युत वितरण व्यवस्था पर काम करने के निर्देश भी दिये.
इस अवसर पर अधीक्षक अभियंता सुनील शिंदे व दीपक देवहाते, कार्यकारी अभियंता आनंद काटकर, उपमुख्य औद्योगिक संबंध अधिकारी मधुसूदन मराठे, उपविधि अधिकारी प्रशांत लहाने की प्रमुख उपस्थिति थी. इस समय मोटर साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाने के साथ ही इन अधिकारियों ने विद्युत हानि व विद्युत चोरी को रोकने हेतु व्यापक स्तर पर जनजागृति किये जाने का आवाहन भी किया. इसके साथ ही अमरावती ग्रामीण विभाग ने कार्यकारी अभियंता अनिरुद्ध आलेगांवकर, अचलपुर विभाग में संजय श्रृंगारे व मोर्शी विभाग में संजय वाकडे की उपस्थिति में विभिन्न स्थानों पर मोटर साइकिल रैली तथा विविध कार्यक्रम आयोजित कर बडे उत्साह के साथ लाइनमैन दिवस मनाया.

Related Articles

Back to top button