मिलेट्स के फायदे बताने निकली भव्य दुपहिया रैली
संभागीय आयुक्त पाण्डेय व जिलाधीश कटियार ने दिखाई हरी झंडी
अमरावती /दि.30– जारी वर्ष को अंतरराष्ट्रीय पौष्टिक तृणधान्य वर्ष के तौर पर मनाया जा रहा है. पौष्टिक तृणधान्य यानि मिलेट्स के आहार में रहने वाले महत्व एवं फायदों को लेकर जनजागृति करने हेतु इसी विभाग द्वारा विगत 28 नवंबर को भव्य मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया था. इस समय तैयार किये गये चित्ररथ एवं रैली का विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय व जिलाधीश सौरभ कटियार ने हरी झंडी दिखाकर स्वागत किया. कृषिरत्न डॉ. पंजाबराव देशमुख की 125 वीं जयंती का औचित्य साधते हुए अंतरराष्ट्रीय पौष्टिक तृणधान्य वर्ष के निमित्त भव्य दुपहिया रैली का आयोजन किया गया. जिसके प्रारंभ में पंचवटी चौक स्थित डॉ. पंजाबराव देशमुख के पुतले पर विभागीय आयुक्त व जिलाधीश द्वारा पुष्प अर्पित करते हुए अभिवादन किया गया. जिसके बाद गणमान्यों के हाथों हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर गुजरी यह रैली राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी के आयोजन स्थल पर पहुंची, जहां पर इसका समापन किया गया. इस अवसर पर कृषि सहसंचालक किसन मुले, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी राहुल सातपुते, आत्मा की संचालिका अर्चना निस्ताने सहित कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा कृषि महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थे.