अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तापडिया सिटी सेंटर मॉल में भव्य ‘वीर गाथा’ समारोह

छत्रपति शिवाजी महाराज के शौर्य और विरासत का उत्सव

अमरावती/दि.15 – तापडिया सिटी सेंटर मॉल में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में वीर गाथा नामक एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस चार दिवसीय आयोजन का उद्देश्य शिवाजी महाराज के शौर्य, नेतृत्व और सांस्कृतिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाना है. समारोह का आयोजन 15 से 19 फरवरी तक किया जाएगा, जिसमें ऐतिहासिक प्रस्तुतियों, पारंपरिक प्रदर्शनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक विशेष श्रृंखला शामिल होगी.
* समारोह की प्रमुख विशेषताएँ
– 15 फरवरी को शिवाजी जयंती परेड, परंपरागत मराठा योद्धाओं की वेशभूषा में कलाकार, ढोल-ताशा पथक और भगवा ध्वजों के साथ भव्य झांकी प्रस्तुत करेंगे.
– 16 फरवरी को मर्दानी खेल में सव्यसाची गुरुकुलम्, कोल्हापूर से आए 12 कलाकारों द्वारा तलवारबाजी, लाठी युद्ध और अन्य ऐतिहासिक शस्त्र कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा.
– 17 व 18 फरवरी की शाम 6 बजे वीर गाथा व्याख्यान छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रशासनिक नीतियों, जल-सेना रणनीति और स्वराज्य की स्थापना पर केंद्रित विशेष सत्र का आयोजन किया गया है.
– 16 से 19 फरवरी तक स्टोरी टेलिंग सेशन में 19 नामांकित स्कूलों के छात्र शिवाजी महाराज के पराक्रम पर आधारित कहानियाँ प्रस्तुत करेंगे.

* इन शालाओं का रहेगा समावेश
स्टोरी टेलिंग सेशन में जो 19 शालाएं अपनी कला प्रस्तुत करेंगी, उसमें विजया कॉन्व्हेंट, मोहनलाल समाज हायस्कूल, डीपीएस, एसओएस, हरिकृष्ण मालू, गोल्डन किड्स हायस्कूल, नारायणा, सेंट फ्रान्सिस हायस्कूल, पोदार इंटरनेशनल (कठोरा), नीवम कॉन्सेप्ट स्कूल, पोदार इंटरनेशनल (बडनेरा), एडिफाय, टायटन, शाश्वत स्कूल, तखतमल इंग्लिश हायस्कूल, मणिबाई गुजराती हायस्कूल, राजश्री स्कूल और इंडो पब्लिक स्कूल का समावेश है.

* 19 को शिवाजी जयंती समारोह
19 फरवरी की शाम 6 बजे भव्य शिवाजी जयंती समारोह का शुभारंभ मुख्य एट्रियम में पारंपरिक पूजन, दीप प्रज्वलन, तुतारी गूंज और ढोल-ताशा के साथ होगा.

* शस्त्र एवं कला प्रदर्शनी
15 से 19 फरवरी तक इस उत्सव में छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े ऐतिहासिक शस्त्र, चित्रकला और दुर्लभ कलाकृतियों का अनोखा प्रदर्शन होगा. साथ ही 19 फरवरी को अपरान्त 4 बजे बेस्ट वॉरियर स्पर्धा होगी. जिसमें तलवारबाजी और युद्ध कौशलय प्रतियोगिताओं का समावेश होगा. स्पर्धा के पंजीकरण के लिए 9422655830 से संपर्क करने कहा गया है. तापडिया सिटी सेंटर मॉल ने भव्य आयोजन के लिए सभी इतिहास प्रेमियों और शिवभक्तों को आमंत्रित किया है. शहरवासियों को स्वराज्य की गूंज में शामिल होकर और छत्रपति शिवाजी महाराज की गौरवगाथा को करीब से अनुभव लेने का आवाहन किया गया है.

Back to top button