अमरावती

भव्य विदर्भ स्तरीय भक्ति गीत प्रतियोगिता 21 को

धामनगांव रेलवे में आयोजन

धामणगांव रेलवे/दि.18– लंबे समय अंतराल के बाद स्थानीय सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा पुनः प्रसिद्ध विदर्भ स्तरीय भक्ति गीत प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया है. पार्श्व पद्मावती ज्वेलर्स धामनगांव रेलवे द्वारा प्रायोजित एवं सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित यह स्पर्धा गांधी चौक में 21 सितंबर शनिवार को शाम 7 बजे आयोजित की गयी है. इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11001/-रुपये स्व रतनलाल भुतडा स्मृति में रतन जिनींग एन्ड प्रेसींग फैक्टरी द्वारा तथा द्वितीय पुरस्कार 7101/-रुपये आशीष जिनींग प्रेसींग फैक्टरी मदनलाल आशीष राठी द्वारा तृतीय पुरस्कार 5101/- रूपये स्व चंद्रकलाबाई राय स्मृति में आदेश राय की और से उसके अलावा 5 प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिये जायेंगे .

स्पर्धा की नियमावली 1) माताजी (देवी) भक्ति गीतों को प्राथमिकता दी जाएगी 2) एकल भक्ति गीत को प्राथमिकता दी जाएगी 3) प्रतियोगियों की आयु 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए 4) निर्णयकों का निर्णय अंतिम निर्णय होगा 5) भजन प्रस्तुति की अवधि 3 मिनट होगी और मंच पर आने से वापस जाने तक कुल समय 8 मिनट होगा 6) आवश्यकता पड़ने पर प्रतियोगियों के लिए वाद्यवृंदो की व्यवस्था मंडल द्वारा की जाएगी। 7) प्रवेश शुल्क रु 501/- आनेपर ही प्रवेश सुनिश्चित माना जाएगा 8) प्रतियोगिता में 25 प्रविष्टियां ली जाएंगी (पहले आओ पहले पाओ) 9) बाहरगाव के प्रतियोगी के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था मंडल द्वारा की जाएगी सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति ने प्रवेश हेतु प्रकल्प निर्देशक मनीष मूंदडा मो 9423425405, प्रसन्न भंडारी मो 8459049150, संजय जांगडा मो 7083544444 एवं राजकुमार पसारी मो 7057435404 से संपर्क करने का अनुरोध किया है.

Related Articles

Back to top button