अमरावतीमहाराष्ट्र

कौंडण्यपुर में भव्य ग्राम स्वच्छता अभियान और नदी घाट की सफाई

अंबा रुख्मिणी महोत्सव अंतर्गत उपक्रम

कौंडण्यपुर/दि.7– विदर्भ की प्राचीन राजधानी और रुख्मिणी माता का पिहर रहने वाले श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर में हाल ही में संपन्न हुए अंबा रुख्मिणी महोत्सव में भव्य ग्राम स्वच्छता अभियान और नदी घाट की सफाई की गई. महाराष्ट्र ग्राम दर्पण, गट ग्राम पंचायत कौंडण्यपुर, सोनामाय विद्यालय व जिला परिषद शाला कौंडण्यपुर तथा मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में यह उपक्रम चलाया गया. इस अभियान की शुरुआत महोत्सव के मंच से हुई. यात्रा परिसर मार्ग, श्री विठ्ठल रुख्मिणी मंदिर सामने के घाट तक सफाई अभियान चलाया गया. स्वागत अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रविराज देशमुख ने श्रमदान कर अभियान की शुरुआत की.
इस अवसर पर अंबा रुख्मिणी महोत्सव समिति के अक्षय पुंडेकर ने शुरुआत करते ही स्वच्छ भारत, सुंदर भारत के नारे से यात्रा परिसर गूंज उठा. मंदिर के सामने के नदी घाट परिसर की सफाई करने के बाद अभियान का समापन किया गया. इस अवसर पर रविराज देशमुख सहित गायत्री देशमुख, वर्षा गाडगे, सरपंच प्रेमदास राठोड मुख्याध्यापिका काले, मुख्याध्यापक चव्हाण, सुबोध देशमुख, गंधे, पांडव, अर्मल, केचे, खंडारे, शेख वसीम, कालपांडे, बेहरे, वैष्णवी ठाकरे, श्रीराम पुंडेकर, अंकुश देऊलकर, विश्वस्त अतुल ठाकरे, चंद्रशेखर देवले, ऋषिकेश ढेपे, हर्ष पाते, शुभांगी राऊत, साक्षी भोंगे, सोनल बदरके, सुमित जनबंधू, अमर वासनिक, तथा श्री अंबा रुख्मिणी सांस्कृतिक महोत्सव समिती के दिनेशराव ठाकरे, गजाननराव बांबल, अमोलराव शेंडे, अमोल पुंडेकर, रोशन भगत, प्रतीक कदम, सुधाकरराव केवदे, पांडुरंग सराडे, नामदेवराव मेहकर, आकाश ठाकरे, किशोरराव क्षीरसागर, निखिल ठाकरे, अंकुश पुंडेकर, प्रयास भाकरे, वेदांत वानखडे, वैभव हेटे, स्वप्नील केवदे, सतीश केवदे, कुणाल पुंडेकर, सार्थक ठाकरे, दक्ष खंडारे, ओम राऊत आदि उपस्थित थे.

Back to top button