अमरावती / दि. ५- विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शुक्रवार ७ मार्च को भव्य वॉकेथॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. माधवबाग,साईनगर, रोटरी मिडटाऊन अमरावती और माहेश्वरी संगठन उत्तर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यह प्रतियोगिता ली जा रही है. वॉकेथॉन के साथ-साथ सीपीआर का वर्कशॉप का आयोजन हेगडेवार हॉस्पिटल के डॉ.श्याम गिरी तथा पायोरिया से ह्दयविकार संबंध में जानकारी देने के लिए डॉ.ब्रजेश दम्मानी कार्यशाला में मार्गदर्शन करेंगे, यह जानकारी आयोजकों ने श्रमिक पत्रकार भवन में बुधवार को ली पत्र-परिषद में दी. ३ किलोमीटर वॉकेथॉन की शुरुआत सुबह ६.३० बजे माधवबाग, साईनगर, भक्तिधाम कॉलनी से शुरु होगी तथा मध्ाुरम स्कूल परिसर वापसी का मार्ग रहेगा. वॉकेथॉन के शुभारंभ अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे, डॉ.राजीव जामठे उपस्थित रहेंगे. वॉकेथॉन में सहभागी होने वाले प्रत्येक स्पर्धक को टी-शर्ट, एनर्जी ड्रिकं, नाश्ता, तथा एनसीडी विभाग, जिला अस्पताल की ओर से नि:शुल्क शुगर जांच (एचबीएएलसी, लिपीड प्रोफाइल, थायरॉइड प्रोफाइल, लिवर प्रोफाइल) की जाएगी. वॉकेथॉन में प्रथम ५ लोगों को पुरस्कार दिया जाएगा, इसके अलावा ७५ वर्ष आयु से अधिक व्यक्तियों के लिए विशेष पुरस्कार दिया जाएगा. वॉकेथॉन के संपूर्ण व्यवस्थापन का काम आशीष गाताले, संगीता राठी, पराग डफर, सागर उके, प्रज्ञा तांबोली, डॉ.राशी दंबाणी, अक्षय खडतकर, प्रसाद मोरे कर रहे है. इस अभिनव उपक्रम में अमरावती के सभी आयुवर्ग के लोगों ने सहभागी होने का आह्वान रोटरी मिडटाऊन के अध्यक्ष व माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश खंडेलवाल एवं सिताराम राठी ने किया है. पत्र-परिषद में अमरावती तहसील माहेश्वरी संगठन उत्तर विभाग के अध्यक्ष सिताराम राठी, सचिव शांतिलाल कलंत्री, डॉ.पार्वती मोरे, जयंत गगलानी उपस्थित थे.