अमरावतीमहाराष्ट्र

धम्मभूमि से दीक्षाभूमि धम्मरथ का भव्य स्वागत

पंचशील नगर में जल्लोष

अमरावती/दि.13-विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर प्रणित और धम्म अभियान संयोजन समिती पुणे द्वारा आयोजित अखिल मानवों के कल्याण व मंगलमयी भावना के लिए ऐतिहासिक 17 वां धम्म अभियान धम्मभूमि देहूरोड पुणे से दीक्षाभूमि नागपुर चारिका प्रारंभ हुई. इस धम्मरथ का गुरुवार 10 अक्टूबर को स्थानीय पंचशील नगर(वडरपुरा) कॅम्प में देर रात आगमन होते ही पूर्व लेडी गवर्नर कमलताई गवई ने स्वागत किया. स्वागत समारोह में धम्मरचारिका के तथा धम्म अभियान के मुख्य संयोजक प्रा दि.वा.बागुल, रिपब्लिकन पक्ष खोरीपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व प्राचार्य डॉ. गोपीचंद मेश्राम, सेवानिवृत्त शिक्षाधिकारी एस.बी.खोबरागडे, पूर्व नगरसेवक तथा सभापतिब मंगेश मनोहरे, पूर्व नगरसेवक रामभाऊ पाटील, ज्येष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व्ही.एम. वानखडे, वाल्मीक डोंगरे आदि मान्यवर उपस्थित थे. धम्म रथ पंचशील नगर में पहुंचते ही नागरिकों ने बडे ही जल्लोष के साथ स्वागत किया. सर्वप्रथम सामूहिक बुद्ध वंदना ली गई. इसके पश्चात नयन मोंढे परिवार ने धम्मपीठ पर उपस्थित सभी मान्यवरों का बोधीवृक्ष, शॉल देकर सत्कार किया. प्रस्तावना धम्म अभियान संयोजन समिति के जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद रामभाऊ पाटील ने रखी. संचालन मुख्य आयोजक नयन मोंढे ने किया. आभार लॉर्ड बुद्धा के जिला प्रतिनिधि विकास धंदर ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नागेश मेटागे, अजय मुधोलकर, मनीष गुडघे, राहुल मेश्राम, नितीन तायडे, आदेश मेटांगे, सोहम मोंढे, ओम तायडे, आदित्य शिरसाट, अमित देशमुख, निर्मल भालाधरे, सोहम धुर्वे, आदेश खंडेकर, संजना मनोहरे, बबली मनोहरे, सीमा दंदे, पूजा दवाडे, पूनम वाकोडे, सुजाता छापनी, प्रतिभा मोंढे, महानंदा मोंढे, कनक मोंढे, देवयानी मोंढे, सहित पंचशील नगर के महिला मंडल ने सहयोग किया.

Back to top button