
धामणगांव रेलवे/दि. 22– मराठा सेवा संघ द्बारा संचालित मां जीजाउ रथयात्रा का तहसील में भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर राजमाता जिजाउ को नमन करने के लिए शिवभक्त बडी संख्या में उपस्थित थे. रथयात्रा में बाइक रैली, पारंपरिक भगवा फेटा पहने हुए महिला- पुरूष, युवक-युवतियां, स्कूली छात्र-छात्राएं उत्साह के साथ शामिल हुए.
नगर परिषद परिसर में स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर रथयात्रा की शुरूआत की गई. रथयात्रा का शास्त्री चौक में लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा तथा अन्य महापुरूषों की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पण करने के बाद रथयात्रा ढोल ताशे के निनाद ें छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पहुंची. यहा राजमाता जीजाउ की प्रतिमा का पूजन कर रथयात्रा का भव्य स्वागत किया गया. इस समय डॉ. बाबासाहब आंबेडकर कर्मचारी सहकारी संस्था, जीवन सामाजिक सांस्कृतिक प्रबोधन संस्था, महात्मा फुले बहुउद्देशीय संस्था, पूर्व सैनिक संस्था, बामसेफ, मौलाना अबूल कलाम आजाद सामाजिक संस्था, परिट समाज, धनगर समाज संस्था, लहूजी सेना और सार्वजनिक शिवजयंती उत्सव समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
शिवश्री सौरभ पुरूषोत्तम खेडेकर के नेतृत्व में जीजाउ रथयात्रा संपूर्ण महाराष्ट्र भर में भ्रमण कर रही है. रथयात्रा शहर में पहुंची. जहां विभिन्न संस्थाओं द्बारा रथयात्रा का स्वागत किया गया. इस अवसर रथयात्रा के संयोजक शिवश्री सौरभ खेडेकर, समन्वय अरविंद गावंडे, जीजाउ ब्रिगेड महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्षा सीमा बोके, मराठा सेवा संघ अमरावती जिला अध्यक्ष मनोहर कडू , सुधीर देशमुख, संभाजी ब्रिगेड जिलाध्यक्ष संजय पाटिल विशेष रूप से उपस्थित थे. इसके अलावा मराठा सेवा संघ, जीजाउ ब्रिगेड तथा संभाजी ब्रिगेड के सभी पदाधिकारी एवं महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थी.