भव्य, सुसज्जित भवन राजस्थानी समाज के लिए भी उपलब्ध
श्री माहेश्वरी पंचायत सरपंच प्रा. कलंत्री का कहना

* धनराज लेन के भवन का आधुनिक नवनिर्माण
* 30 एसी कमरे और 3 विशाल डार्मेटरी
* आगामी रविवार को होना है विधिवत लोकार्पण
अमरावती/ दि. 26 – समाज के लोगों के आग्रह और बदलते दौर को ध्यान में रखते हुए समाज बंधुओं के उदार सहयोग से नवनिर्मित माहेश्वरी भवन धनराज लेन आवश्यकता एवं उपलब्ध अनुसार राजस्थानी समाज के लिए उपलब्ध रहेगा. ऐसी जानकारी सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री ने आज दोपहर अमरावती मंडल से संक्षिप्त बातचीत में दी. उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह आगामी 1 जून को सुबह 10 बजे महेश नवमी उत्सव अंतर्गत माहेश्वरी भवन का विधिवत लोकार्पण होने जा रहा है. इस निमित्त अमरावती मंडल ने श्री माहेश्वरी पंचायत के सरपंच प्रा.जगदीश कलंत्री से वार्तालाप किया.
जीर्णोद्बार कहिए
सरपंच और अत्यंत मिलनसार व विनम्र व्यक्तित्व के कारण सभी के प्रिय प्रा. कलंत्री ने बताया कि दशकों पहले निर्मित माहेश्वरी भवन में तत्कालीन स्थितियों और आवश्यकतानुसार 30 कमरे और सभागा थे. आज बदलते सामाजिक वातावरण व जरूरत की दृष्टि से 30 कक्ष आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण कर बनाये गये हैं. बेशक समाज बंधुओं के उदार सहयोग से यह नवनिर्माण संभव हुआ है. उन्होंने जीर्णोद्बार शब्द का प्रयोग किया.
दो वर्षो का बडा परिश्रम
कोरोना महामारी के कारण माहेश्वरी भवन के जीर्णोद्बार में बाधाए आने की बात कहते हुए प्रा. कलंत्री ने बताया कि पंचायत की समस्त कार्यकारिणी और नवनिर्माण समिति के बडे परिश्रम से भवन का जीर्णोध्दार अब जाकर पूर्ण हुआ है. दो साल बडे परिश्रम के रहे. वे और उनके सभी सहयोगी नित्य यहां आकर निर्माण कार्य का प्रत्यक्ष अवलोकन करते थे. निश्चित ही सभी के सहकार्य से यह संभव होने की बात उन्होंने विनम्रता से कही.
राजस्थानी भाईयों को उपलब्ध
नया माहेश्वरी भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है. शहर के मार्केट एरिया में स्थित है. पार्किंग की समस्या का भी हल हो गया है. ऐसे में माहेश्वरी समाज के लिए मंगल प्रसंगों के सुंदर आयोजन हेतु भव्य वास्तु बनकर तैयार है. जिसका वे लाभ ले सकते हैं. स्टार होटल समान सुख सुविधाओं से युक्त माहेश्वरी भवन तीन वर्ष पूर्व पंचायत द्बारा लिए गये सर्व सम्मत निर्णयानुसार राजस्थानी समाज के लिए भी उपलब्ध रहने की जानकारी सरपंच प्रा. कलंत्री ने दी.
एक को लढ्ढा और गिल्डा के हस्ते लोकार्पण
प्रा. कलंत्री ने बताया कि आगामी रविवार 1 जून को इस वर्ष के महेश नवमी उत्सव का प्रारंभ हो रहा है. अत: उस दिन सबेेरे 10 बजे आयोजित समारोह में नवनिर्मित भवन का विधि विधान से लोकार्पण होगा. ब्रजलाल बियाणी शिक्षा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश लढ्ढा छत्तीसगढ के भूतपूर्व महाधिवक्ता एड. जुगलकिशोर गिल्डा की प्रमुख उपस्थिति में भवन का उद्घाटन करेंगे. अन्य गणमान्य समाज बंधु इस समय उपस्थित रहेंगे.
* होटल जैसे शानदार कक्ष
माहेश्वरी भवन का जीर्णोध्दार कर बनाए गये नये सभी 30 कमरें होटल जैसे शानदार बने हैं. यहां अटैच लैट बाथ के साथ डबल बेड व अन्य सुविधा है, एसी है.