
* पांच दिवसीय महोत्सव
* प्रेसवार्ता में मुख्य संयोजक ने दी जानकारी
अमरावती /दि.6– बुद्ध जयंती उत्सव समिति ने 8 से 12 मई दौरान बुद्ध जयंती उत्सव का आयोजन किया है. जिसके अंतर्गत सोमवार 12 मई को शाम 7 बजे डॉ. आंबेडकर चौक से भीम टेकडी तक विशाल विश्व शांति रैली निकाली जाएगी. जिसमें सभी धर्मगुरुओं की उपस्थिति रहेंगी. उसी प्रकार चित्रकला से लेकर विविध आयोजन रखे गये हैं. यह जानकारी मुख्य संयोजक सुनील रामटेके ने आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में ेआयोजित प्रेसवार्ता में दी. उल्लेखनीय है कि, आयोजन समिति में रणजीत चव्हाण, रतन मेश्राम, प्रा. जगदीश गोवर्धन, भारत डोंगरे, सुनील मेश्राम, प्रा. अनिल गोटे, सेवानंद वाकोडे, भाउराव वावरे, दीपक तंतरपाले, सुभाष महाजन, बंटी रामटेके, मदन गायकवाड, रमेश गजभिये, परमेश्वर वानखडे, पवन शेंडे, संजय भोवते, किशोर गोसावी, अभि गोंडाणे, रोशन शेंडे, सचिन गजभिये, सुरेंद्र सुखदेवे, राजकुमार गजभिये, त्र्यंबकराव खोब्रागडे, सुशील पाटिल, रवींद्र नाईक, सतीश हरणे, रवींद्र कांबले का समावेश है.
समिति ने बताया कि, गत 20 वर्षों से बुद्ध जयंती उत्सव और विश्व शांति रैली हो रही है. गुरुवार को उत्सव का प्रारंभ होगा. सोमवार को शाम 7 बजे भव्य रैली निकाली जाएगी. जिसमें विविध झांकियां रहेगी. साथ ही सोनल रंगारी द्वारा मैदानी खेल और लेझिम पथक रहेगा. सैकडों भंते सहभागी होंगे. 22 रथों पर धम्मनायिका की झांकियां रहेगी. तथागत गौतम बुद्ध, छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा फुले, बाबासाहब की झांकियां भी रहेगी. सभी प्रशासकीय उच्चधिकारी और धर्मगुरु सहभागी होेंगे. रंगोली स्पर्धा के साथ ही स्नातक, भीम गीतों पर नित्य आविष्कार, एल्गार भीम क्रांतिचा कार्यक्रम रखे गये है. समापन 12 मई को 9.30 बजे भीम टेकडी में होगा. जिसकी अध्यक्षता संपादक दिलीप एडतकर करेंगे. अनेक मान्यवर प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. आयोजन के लिए प्रचार, सलाहगार, स्वागत, रथ सजावट, नियंत्रण समितियों का गठन किया गया है. जिसमें शहर के मान्यवर रहेंगे.