राणा दम्पति के नाम वाले बोर्ड पर पोती कालिख
गत रोज ही हुआ था विकास फलक का अनावरण
* विधायक रवि राणा ने किया था विकास कामों का भूमिपूजन
अमरावती/दि.1 – गत रोज ही विधायक रवि राणा ने स्थानीय रविकिरण कालोनी परिसर में 1 करोड 80 लाख रुपए के विकास कामों का भूमिपूजन करते हुए इन विकास कामों के फलक का अनावरण किया था. जिस पर राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व जिले की सांसद नवनीत राणा के साथ खुद विधायक रवि राणा के नामों का उल्लेख था. लेकिन आज सुबह उस विकास काम संबंधी फलक पर सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के नामों पर कालिख पोती हुई दिखाई दी. जिसके चलते ऐसा करने वाले व्यक्ति को लेकर क्षेत्रवासियों में गुस्से व संताप की लहर देखी गई. साथ ही यह कृत्य करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तुरंत ही धारा 353 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार करने की मांग क्षेत्रवासियों द्बारा की गई.
बता दें कि, रविकिरण कालोनी परिसर में किए जाने वाले विभिन्न विकास कामों का भूमिपूजन गत रोज ही विधायक रवि राणा द्बारा समारोहपूर्वक किया गया. इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेकों नागरिक भी उपस्थित थे. इस समय विकास कामों का भूमिपूजन करने के साथ ही विधायक रवि राणा के हाथों विकास कामों से संबंधित फलक का अनावरण भी किया गया. बीती रात यह कार्यक्रम निपट जाने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गए थे और आज सुबह जब परिसरवासियों ने उस बोर्ड को देखा, तो उस बोर्ड पर कालिख पोती हुई नजर आयी. जिसका सीधा मतलब निकाला गया कि, रात में सभी लोगों के घर चले जाने के बाद सुनसान अंधेरे का फायदा उठाते हुए कुछ शरारती तत्वों ने जानबूझकर उस फलक पर लिखे हुए सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के नामों पर कालिख पोत दी. यह देखकर परिसरवासियों में अच्छा खासा रोष व संताप व्याप्त हो गया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस स्टेशन की थानेदार सीमा दातालकर सहित युवा स्वाभिमान पार्टी के अनेकों पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने थानेदार दातालकर से इस तरह से कृत्य करने वाले व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कडी कार्रवाई किए जाने की मांग की.