अमरावती

सावंगा विठोबा में भव्य-दिव्य गुढी पाडवा यात्रा महोत्सव

विश्वस्त मंडल ने किया नियोजन, विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

चांदुर रेलवे/दि.२०- कोरोना के कारण दो वर्षों की प्रतीक्षा के बाद इस वर्ष सावंगा विठोबा में भव्य-दिव्य गुढ़ी-पाडवा महोत्सव का आयोजन विश्वस्त मंडल द्वारा किया है. महोत्सव दौरान लाखों भाविक सावंगा विठोबा में दाखिल होते है. धार्मिक विधि परंपरा नुसार विविध कार्यक्रमों से इस महोत्सव की शुरुआत होगी. मंगलवार २१ मार्च को मंदिर परिसर व ग्रामपंचायत साफसफाई दोपहर ४ बजे अमावस्या निमित्त चंदन उटी व रमणा समोराह संपन्न होगा. तथा बुधवार २२ मार्च को दोपहर ४ बजे ध्वजारोहण समारोह चरणदास कांडलकर के हाथों होगा. २३ से २९ मार्च तक ओवी पर प्रवचन होगा. तथा रमणा व पालकी समारोह का आयोजन किया है. विविध कार्यक्रम के तहत २९ मार्च को दोपहर २ बजे प्रभाकरराव सिरसाट महाराज की वाणी में प्रवचन होगा. इसके पश्चात दोपहर ४ बजे ‘गलप’ लाने का कार्यक्रम होगा.शाम ७ बजे रमणा व पालकी समारोह का आयोजन किया है. इसी तरह ३० मार्च को राम नवमी निमित्त दोपहर ४ बजे चंदनउटी व रमणा कार्यक्रम होगा. तथा ३१ मार्च की सुबह रमणा व ढाली का कार्यक्रम, पश्चात ९ बजे सत्कार समारोह का आयोजन किया है. इसी दिन महाप्रसाद भी आयोजित किया है. गुढी पाडवा से राम नवमी तक आयोजित कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं ने उपस्थित रहने का आह्वान विश्वस्त वामनराव रामटेके, कृपासागर राऊत, मारुती दांडेकर, साहेबराव सिनकर, हरिदास सोनवाल, दिगंबर राठोड, उत्तम चौधरी, राजू सहारे, अवधूत वाकोडे, अवधूत शिरपुरे, सुधाकर चांदुरे, चरणदास कांडलकर, विठ्ठलराव भेंडे, मोरेश्वर मेश्राम, विनायक पाटील, वैभव मानकर, अनिल बेलसरे, पुंजाराम नेमाडे, गोविंद राठोड ने किया है. यात्रा में मनोरंजन की सामग्री के साथ आकाश झूला, तथा विविध खिलौने आकर्षण रहेंगे.
श्रद्धालुओं के लिए प्रसादालय
सावंगा विठोबा में विश्वस्त मंडल उत्सव समिति की ओर से गुढी पाडवा से दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कम दर में प्रसादालय शुरु करेंगे, यह जानकारी विश्वस्तों ने दी. इस वर्ष यात्रा में बडे़ पैमाने पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो, इस बात का ध्यान रखा जाएगा.

Related Articles

Back to top button