अमरावती

महेश नवमी पर शहर में निकली भव्य-दिव्य शोभायात्रा

माहेश्वरी समाजबंधुओं ने लिया बडे उत्साह के साथ शोभायात्रा में हिस्सा

* भव्य रक्तदार शिविर के साथ हुआ आयोजन का समापन, 80 यूनिट रक्त हुआ संकलित
* 4 दिवसीय महोत्सव में विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
अमरावती/दि.30 – श्री माहेश्वरी पंचायत एवं माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिन के उपलक्ष्य में सोमवार, 29 मई को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें सबसे पहले सुबह 6 बजे आईएमए हॉल से वाया आरटीओ ऑफिस समाज की एकता दौड़ में बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुषों ने भाग लिया. इस एकता दौड़ का समापन एड. शंकरलाल राठी, कैम्प के निवासस्थान पर किया गया. वहां अल्पाहार और जलपान की व्यवस्था की. सुबह 8 बजे भगवान उमा महेश का अभिषेक किया गया. जिसके प्रमुख यजमान सुभाष राठी परिवार सर्जिको साइंटिफिक थे. अभिषेक के बाद आरती हुयी, प्रसाद का वितरण किया गया. शाम 5 बजे भगवान उमा-महेश की शोभायात्रा माहेश्वरी भवन से निकाली गई. जिसमें माहेश्वरी समाज के सभी महिलाओं व पुरुषों सहित युवाओं व नौनिहालों ने बडे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. इस शोभायात्रा का शहर में विभिन्न चौक-चौराहों पर शानदार स्वागत किया गया. साथ ही शोभायात्रा में शामिल माहेश्वरी समाजबंधुओं की आत्मियपूर्ण अगुवानी करते हुए उन्हें चाय-पानी, अल्पाहार व शीतपेय वितरीत किए गए.
यह भव्य-दिव्य शोभायात्रा सक्करसाथ, जवाहरगेट, प्रभात चौक, चित्रा चौक, कॉटन मार्केट, मोर्शी रोड, जयस्तंभ चौक, सरोज चौक, श्याम चौक, राजकमल चौक से गांधी चौक होते हुये साबनपुरा से वापस श्री माहेश्वरी राधाकृष्ण मंदिर में पहुंची. वहां भगवान उमा-महेश की महाआरती की गयी. शोभायात्रा सादगीपूर्ण तरीके से निकलकर सभी महिला-पुरुष कतारबद्ध तरीके से चल रहे थे. ताकि रास्ते में किसी को असुविधा ना हो. इसका पूर्ण ख्याल रखा गया. रास्ते में सभी समाजबंधुओं के लिए जगह-जगह पर शीतल जल की व्यवस्था की गयी थी. जिसमें सजी-धजी (बजाज परिवार) द्वारा आईसक्रीम वितरण, कॉटन मार्केट एसो. द्वारा कॉटन मार्केट परिसर में केसरिया ठंडई का वितरण, राजेश गैस सर्विस, डागा परिवार द्वारा कोल्डड्रिंक्स का वितरण किया गया. नगर भाजपा परिवार प्रणीत सोनी के नेतृत्व में चॉकलेट केक और चिक्की का वितरण किया गया. नंदकिशोर प्रशांत राठी परिवार अंबापेठ द्वारा मिठाई का वितरण के साथ ही जगह-जगह आरती का आयोजन किया गया.
इस समारोह के अंतर्गत भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया. जिसमें 80 महिला-पुरुषों ने रक्तदान किया. इसका नेतृत्व महेंद्र भूतडा ने किया. अंत में सभी समाजबंधुओं के लिए रात 8 बजे से स्वादिष्ट उत्सव भोज (प्रसादी) का आयोजन रखा गया था. 3 से 4 हजार समाजबंधुओं ने प्रसादी का लाभ लिया तथा महेश नवमी 2023 उत्सव का समापन किया गया. इस आनंददायी महोत्सव एवं शोभायात्रा में माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष जगदीश कलंत्री, नंदू राठी, सुरेश साबू, मधू करवा, राधेश्याम भूतड़ा, डॉ. नंदकिशोर भूतडा, नितिन सारडा, केसरीमल झंवर, संजय राठी, विजय चांडक, अशोक जाजू, घनश्याम नावंदर, प्रकाश पनपालिया, दामोदर बजाज, विनोद जाजू, राजेंद्र सोमानी, पुरूषोत्तम मुधडा, दीपक हेडा, जितेंद्र करवा, अविनाश तापडिया, मनोज राठी, एड. नंदकिशोर कलंत्री, रामेश्वर गग्गड, सुभाष राठी, विठ्ठलदास राठी, गोपाल बंग, रामेश्वर गगड, पूर्व पार्षद दिनेश बूब व प्रणीत सोनी, रोहित राठी, एडवोकेट अशोक राठी, प्ऱफुल्ल गांधी, राम राठी, गिरधर राठी, उज्ज्वल बजाज, संदीप मालानी, विजय जखोटिया, दिनेश भूतड़ा, प्रकाश केला, बालकिशन डागा, नीलेश भूतड़ा, रितेश चांडक, डॉ. नवीन सोनी, आशीष बजाज, मोहित कासट, डॉ. पवन साबू, गणेश मंत्री, डॉ. विभोर सोनी, डॉ. सारंग तापड़िया, नंदु भट्टड़, योगेश राठी, प्रमोद राठी, सुनील मंत्री, संजय भूतड़ा, अभिनव झवर, संतोष हेड़ा, अशोक सोनी, संतोष गांधी, महेंद्रजी भूतड़ा, अर्चना मालानी, सरला गांधी, उमा राठी, निर्मला राठी, मंजू गट्टानी, ज्योति मुंधड़ा, शारदा राठी सहित माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा रानी करवा, पूजा तापडिया, कृष्णा राठी, रेनू केला, संध्या केला, मालती सिकची, शशि मुधडा, चमक अटल सुनीता राठी, विजया राठी, गायत्री सोमानी, किरण मुधडा, माधवी करवा, संगीता टवानी, स्वाति धूत, नीतू कलंत्री, रीता लढ्ढा, अर्चना कोठारी, हर्षा कलंत्री, वर्षा करवा, वर्षा चांडक, शारदा राठी, रश्मि नावंदर, सुषमा मुधडा, प्रेरणा राठी, प्रभा झंवर, अर्चना लाहोटी, प्रतिभा अटल, अल्का जाजू, उर्मिला कलंत्री, राधिका अटल, वर्षा चांडक, कीर्ति राठी, लता लढ्ढा, सरिता मालानी, राधा करवा, कल्पना हेडा, संगीता गट्टानी, आभा लाहोटी, कीर्ति चांडक, कंचन झंवर, शोभा राठी, शोभा बजाज, साधना राठी, संगीता मालानी, रचना बंग, सरला कलंत्री, ललिता लकोटीया, वैशाली जाजू, जया बजाज, रोशनी बाहेती, रेखा हेडा, ममता जाजू, हर्षा बागडी, सोनाली राठी, उदय राठी एवं अनेकों माहेश्वरी समाजबंधुओं की उपस्थिति रही.
इन सभी आयोजनों की सफलता हेतु माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री, उपाध्यक्ष सुरेश साबू, सचिव नंदकिशोर राठी, सहसचिव संजय राठी, सहसचिव मंदिर नितिन सारडा तथा प्रचार प्रमुख विजय चांडक सहित पंचायत के सभी पदाधिकारियों एवं समाजबंधुओं ने महत प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button