अमरावती

दादीजी का भादवा महोत्सव कल

सतीधाम में दिव्य आयोजन, रितु शर्मा करेंगी मंगलपाठ

अमरावती/दि.14– भादवाबदी अमावस्या को झुंझुनू राजस्थान में विराजित श्री राणी सती दादीजी का पावन भादवा उत्सव 15 सितंबर को पूरे भारत वर्ष में बडी धूमधाम से एवं हर्षोल्हास से मनाया जा रहा है. स्थानीय रायली प्लॉट स्थित सतीधाम मंदिर में भी उत्सव की तैयारियां हो चुकी है.
शुक्रवार सुबह 5.30 बजे दादीजी का केशर अभिषेक होगा एवं भव्य दिव्य श्रृंगार दर्शन होंगे. सुबह 8 बजे से भक्तगण सपरिवार पारंपारिक जात पूजन करेंगे. 11.30 बजे दादीजी के 56 भोग की आरती व दर्शन होंगे. दोपहर 1 बजे से दादीजी का अमृतमय मंगल पाठ का आयोजन किया गया है, जिसमें मुंबई निवासी रितू शर्मा सुमधुर वाणी से संगीतमय मंगल पाठ गायन करेगी. शाम 6 बजे मंगल पाठ की आरती एवं उपस्थिति सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा. आयोजकों ने सभी भक्तजनों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर इस मंगल पाठ का धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है.

Back to top button