ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल में ग्रैंड पैरेंट्स डे मनाया
छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुति से किया मुग्ध
अमरावती/दि.23-छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ आदर, सत्कार और जीवन में नैतिक मूल्यों की जरूरत है, इस उद्देश्य को सामने रखकर ऑर्किड सिटी इंटरनेशनल स्कूल के कैम्प रोड शाखा और टावर लाइन शाखा में दादा- दादी दिवस ग्ंैरड पैरेंट्स डे पारंपरिक रूप से मनाया गया गया. छात्र-छात्रों ने अपने दादा-दादी के चरण धोकर उनका पूजन किया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष सुनंदा देशमुख, संयुक्त सचिव प्रताप देशमुख, मुख्याध्यापिका वर्षा राठोड आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान छात्र-छात्राओं ने गीत व नृत्य प्रस्तुत कर दादा-दादी का दिल जीता. इसके पश्चात विविध मनोरंजन खेल का दादा-दादी के साथ आनंद उठाया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष गौरी देशमुख, सचिव ममता ठाकरे, कोषाध्यक्ष अंगद देशमुख, समिति सदस्य अशोक ठाकरे ने योगदान दिया. इसके साथ ही स्कूल की अध्यापिका राधिका भोंडे और विजयालक्ष्मी डोंगरे ने अपनी भूमिका सफलता पूर्वक निभाई. इस दौरान सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त हुआ.