अमरावती

मनपा प्राथमिक व माध्यमिक शाला जेवड में दादा-दादी दिवस

अमृत कलश रैली और मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान

* मनपा आयुक्त देवीदास पवार रहे उपस्थित
अमरावती/दि.12- स्थानीय गोपालनगर के मनपा प्राथमिक व माध्यमिक शाला जेवड में दादा-दादी दिवस व अमृत कलश रैली और मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान उत्साहपूर्ण वातावरण में चलाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने की.
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में सिस्टिम मैनेजर अमित डेंगरे, शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, उद्यान अधीक्षक श्रीकांत गिरी, मंगेश खोडे, सहायक कार्यकारी अधिकारी पंकज कुमार सपकाल, शाला निरीक्षक उमेश गोदे, वहीद खान पठान उपस्थित थे. इस अवसर पर मान्यवरों का स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में मान्यरों के हाथों दीप प्रज्जवलन किया गया. देवीदास पवार ने अपने मार्गदर्शन में आहवान किया कि, जनता मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान में शामिल होने के लिए शामिल हो. इसी तरह रैली निकालकर घर-घर से पवित्र मिट्टी अमृत कलश में ली गई. इस अवसर पर उपस्थित मान्यवरों ने और नागरिकों ने पंचप्रण शपथ भी ली. सिस्टिम मैनेजर अमित डेंगरे व शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम ने प्रास्ताविक किया. इस मौैके पर विद्यार्थियों ने पथनाट्य किया. मनपा आयुक्त पवार ने दादा-दादी का पूजन कर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. संचालन व आभार प्रदर्शन चंचल दातीर ने किया. कार्यक्रम के सफलतार्थ शाला की मुख्याध्यापिका श्रीमती गोदे, प्रशांत नालसे, श्रीमती शिरभाते, श्रीमती डांगे, श्रीमती सावजी, किरण नलिंदे, किरण शेंडे, श्रीमती बुटे, श्रीमती चापके, श्रीमती दीवे, श्रीमती कोरडे, श्रीमती तरटे, रुबिना मेडम, श्रीमती खेडकर, यावलकर मेडम, शुभम, भूषण वाघ, सुनील डहाके आदि ने अथक परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button