-
आरोपी गिरफ्तार, धारणी तहसील की घटना
अमरावती/दि.18 – खेती में गेहूं की बुआई करने के विवाद के पिता व बेटे में झगडा हुआ. इस झगडे में बेटे ने लकडी के डंडे से पिता को पिटना शुरु किया. उसी समय मध्यस्थता करने आयी दादी से भी मारपीट करने से दादी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह सनसनीखेज घटना धारणी तहसील के दुनी में कल बुधवार को घटीत हुई. मृत वृध्दा का नाम गंगु सज्ज जांभेकर है तथा जख्मी हरिश्चंद्र जांभेकर को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. धारणी पुलिस ने हत्यारे रामेश्वर जांभेकर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार धारणी से 10 किलोमीटर दूरी पर दुनी गांव के हरिश्चंद्र जांभेकर ने खेत में गेहूं बोया था. खेत में गेहूं क्यो बोया, इस बात को लेकर उनका बेटे रामेश्वर के साथ विवाद हुआ. पिता ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. किंतु रामेश्वर सुनने को तैयार नहीं था. उसने पास में रखे लकडी के डंडे से पिता के साथ मारपीट शुरु की. उसने पास में रखे लकडी के डंडे से पिता पर हमला किया. बाप बेटे के बीच शुरु झगडा छूडाने उसकी दादी गंगुबाई ने बीचबचाव करना चाहा, लेकिन सरफिरे रामेश्वर ने अपने दादीपर भी डंडे से वार किया. जिसमें उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. यह जानकारी धारणी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर हत्यारे रामेश्वर जांभेकर को गिरफ्तार किया है तथा जख्मी पिता को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया. पुलिस ने यह मामला दफा 302 के तहत दर्ज किया है.