अमरावतीमुख्य समाचार

धार्मिक अल्पसंख्यक शालाओं में मुलभुत सुविधाओें हेतु अनुदान

जिलाधीश ने संबंधितों से किया आवेदन करने का आवाहन

अमरावती/दि.10- धार्मिक अल्पसंख्यक बहुल शालाओं, कनिष्ठ महाविद्यालयों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं तथा अपंग शालाओं में मुलभूत सुविधाओं के लिए 2 लाख रूपये का अनुदान दिया जाता है. इस हेतु संबंधित शिक्षा संस्थाओं द्वारा आगामी 18 फरवरी से पहले आवेदन किया जाये. इस आशय का आवाहन जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा किया गया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिलाधीश पवनीत कौर ने कहा कि, इस अनुदान के तहत शालाओं की इमारत के नूतनीकरण व दुरूस्ती, ग्रंथालय को अपडेट करने, संगणक कक्ष स्थापित करने या अपडेट करने, शैक्षणिक कार्यों के लिए आवश्यक फर्निचर व इन्वरर्टर की सुविधा निर्माण करने, अध्यापन हेतु एलसीडी प्रोजेक्टर व सॉफ्टवेअर खरीदने, अंग्रेजी भाषा लैब शुरू करने, शुध्द पेयजल की व्यवस्था करने, प्रयोगशाला शुरू या अपडेट करने, प्रसाधन गृह व स्वच्छता गृह बनाने या सुधारने तथा झेरॉक्स मशीन, कंप्यूटर हार्डवेअर व सॉफ्टवेअर आदि के लिए निधी उपलब्ध करायी जाती है. इस हेतु प्रत्येक शिक्षा संस्था को डीआईईएस कोड, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था को इन्स्टिटयूट कोड तथा अपंग शालाओं को लाईसेन्स नंबर उपलब्ध कराते हुए निर्धारित प्रारूप में संबंधित वेबसाईट पर जाकर आवेदन करना होगा. जिसके बाद उन्हें अनुदान राशि प्राप्त होगी.

Related Articles

Back to top button