अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – जिले की पेढी नदी पर निम्नपेढी प्रकल्प स्थापित किया जा रहा है. जिसके चलते आसपास के अनेक ग्रामीण इलाकों में रहनेवाले परिवार बेघर हो गये है. इन बेघरो परिवारों को भूखंड मंजूर कराकर उनकी समस्या का निराकरण करने की मांग को लेकर आज राष्ट्रीय निवारा परिषद की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि पेढी नदी पर निम्नपेढी प्रकल्प बनाया जा रहा है. इस प्रकल्प में आसपास के अनेक परिवारों के घर व जमीनें डूब गई है. परिवारों के पास छत नहीं होने से यह परिवार खुले आसमान के नीचे अपना जीवन गुजार रहे है. बीते डेढ़ वर्षो से संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं असंगठित मजदूरों के पास आय का स्त्रोत नहीं रहने व स्थायी रूप से छत नहीं रहने से उनके हाल बेहाल हो रहे है. उन्हें बेघर होने के साथ ही भूखमरी का भी सामना करना पड़ रहा है. उनको न्याय दिलाने के लिए संगठन की ओर से बार बार बैठक लेकर चर्चा भी गई. इस समय हातुर्णा गांव के निम्नपेढी प्रकल्पों की समस्या का निराकरण करने के लिए उनकी सूची प्रस्तुत करने की जानकारी दी गई थी. जिसके तहत हातुर्णा गंाव के प्रकल्प पीडितों के नाम की सूची दी गई है. इनमें धर्मा दहातोंडे, तमीजा शेख ईसार, शेख अलीम शेख बसरूद्दीन, राजकन्या कुयटे, सेवकराम वट, रोशन खंडारे, भीमराव जामनिक का समावेश है. इन सभी को भूखंड का वितरण कर न्याय दिलाने की मांग की गई है. निवेदन देते समय राष्ट्रीय निवारा परिषद की विदर्भ महिला अध्यक्ष सुषमा मोरे मौजूद थी.