अमरावती

वनविभाग से किसानों को मिलता अनुदान अटका

कोरोना के कारण निधि नही आई

परतवाड़ा/अचलपुर/दि १० -:वन्यप्राणियो द्वारा खेत मे किये जाते उपद्रव से जो फसल का नुकसान होता, उसकी भरपाई वनविभाग की ओर से की जाती है.ताजा स्थिति में वनाधिकारी कोरोना के कारण निधि नही आई यह कहकर किसानो की कोई सहायता नहीं कर रहे.इस कारण किसानों को संकट का सामना करना पड़ रहा.हिरन, नीलगाय, जंगली सुअर आदि वन्यप्राणियो के उधम से फलबाग अथवा फसल का नुकसान होता है.इसकी शिकायत करने पर वनविभाग यह खेती का प्रत्यक्ष मुआयना कर पंचनामा तैयार करते है.पश्चात शासन के निर्धारित मापदंड के आधार पर संबंधित किसान को योग्य मुआवजा दिया जाता.पिछले वर्ष मार्च में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी.इस दरमियान खेत मे फलबाग नुकसान की जितनी भी शिकायते किसानों ने की वो सभी की सभी आज तक धरी पड़ी है.पिछले एक वर्ष से किसान उक्त अनुदान से वंचित है.नुकसान की तुलना में जो अनुदान दिया जाता वो नाममात्र ही होता फिर भी किसान इसमें भी संतुष्ट ही रहते है.लेकिन अब वो नुकसान भरपाई भी समय पर नही मिल रही.एक ओर वन्यप्राणियो के उपद्रव से हो रहा बगीचों का नुकसान और दूसरी ओर अधिकारियों के आश्वासन की पूर्ति नही होना.इस वजह से किसानों को मानसिक संताप भुगतना पड़ रहा.जनप्रतिनिधियों ने शासन दरबार मे इस प्रश्न को रख इसका समाधान करने की मांग की जा रही है.
अप्राप्त है निधि-:कोरोना संक्रमण की वजह से नुकसान भरपाई की निधि अभी तक अप्राप्त है.इस कारण किसानों को अनुदान देने में विलंब हो रहा.निधि प्राप्त होते ही किसानों को तत्काल दी जाएंगी.
-प्रदीप भट ,आरएफओ ,परतवाड़ा

Related Articles

Back to top button