बीज प्रक्रिया संच हेतु 10 लाख रुपयों तक अनुदान
किसानों की कंपनी व संघों को मिलेगा लाभ
अमरावती/दि.14– किसानों हेतु कृषि विभाग द्वारा अन्न व पोषण सुरक्षा कडधान्य योजना शुरु की गई है. इस योजना के अंतर्गत बीज प्रक्रिया प्रकल्प को शुरु करने हेतु प्रत्यक्ष खर्च का 50 फीसद अथवा 10 लाख रुपए, इसमें से जो कम होगा, उतना अनुदान दिया जाता है. जिसके लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों की कंपनियों व संघों से आवेदन मंगाये जाते है.
बता दें कि, इस योजना के तहत पंजीकृत किसान उत्पादक कंपनी व संघ पात्र होते है. जिन्हें राष्ट्रीयकृत बैंक के पास अपने प्रकल्प की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होती है और बैंक द्वारा कर्ज मंजूर किये जाने के बाद संबंधित किसान उत्पादक कंपनी व संघ को अनुदान हेतु पात्र माना जाता है. जिस कार्य क्षत्र में किसान उत्पादक कंपनी व संघ का काम होता है. उसी तहसील के कृषि अधिकारी कार्यालय के पास आवेदन प्रस्तुत करना होता है. आवेदन के साथ किसान उत्पादक कंपनी का पंजीयन प्रमाणपत्र कमिटी का प्रस्ताव विगत 3 वर्ष की बैलेंस शीट अथवा ऑडिट रिपोर्ट सहित जिस स्थान पर बीज प्रकिया उद्योग शुुरु करना है, उसकी डिटेल भी उपलब्ध करानी होती है.
* क्या है अन्न व पोषण सुरक्षा योजना?
– हस योजनांतर्गत बीज प्रक्रिया प्रकल्प स्थापित करने हेतु होने वाले खर्च की 50 फीसद राशि अथवा 10 लाख रुपए इसमें से जो कम होगा, उतना अनुदान दिया जाता है.
– इस योजना के लिए पंजीकृत किसान उत्पादक कंपनी व संघ द्वारा राष्ट्रीयकृत बैंकों के पास अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है.
– बुआई से पहले यह प्रक्रिया बेहद महत्वपूर्ण होती है. बीजों की परख करना, बेहतरीन बीजों का चयन करना उस पर लेप लगाना और उसकी उपज क्षमता की जांच करना आदि प्रक्रिया को पूरा करने से उत्पादन में वृद्धि होती है. अत: इस योजना का सभी लाभार्थियों ने लाभ लेना चाहिए.