अमरावती

आंतरजातिय विवाह के तीन करोड रुपए का अनुदान लिया वापस

638 लाभार्थी परेशान, 2 वर्ष से समस्या बरकरार

अमरावती/ दि.30 – आंतरजातिय विवाह करने वाले 638 लाभार्थियों का अनुदान वितरित करने के लिए शासन ने जिला परिषद के समाजकल्याण विभाग को करीब 3 करोड रुपए का अनुदान दिया था. मगर वह देने के बाद तुरंत वापस लेने की बात सामने आयी है. जिसके कारण लाभार्थी परेशान हो रहे है. शासन इस और ध्यान दे, ऐसी मांग की जा रही है.
आंतरजातिय विवाह करने वाले जोडों को जिला परिषद के समाजकल्याण विभाग व्दारा अनुदान दिया जाता है. इसके लिए हर वर्ष प्रस्ताव मांगे जाते है. उसके लिए दिसंबर 2019 से अब तक प्रस्ताव देने वाले 638 लाभार्थियों का अनुदान प्रलंबित है. यह अनुदान मिले, इसके लिए आंतरजातिय विवाह करने वाले जोडे जिला परिषद के समाजकल्याण में चक्कर काट रहे है. फिर भी उन्हें अनुदान नहीं मिला. इसे देखते हुए शासन व्दारा पहले ही 3 करोड रुपए का अनुदान जिला परिषद के समाजकल्याण विभाग के खाते में जमा किया था, मगर वह तत्काल विड्राल करा लिया, इस वजह से लाभार्थियों के हिस्सें में निराशा आयी है. इस वजह से शासन ध्यान देकर तत्काल अनुदान प्रदान करे, ऐसी मांग की जा रही है.

दो माह में मिलेगा अनुदान
आंतरजातिय विवाह के 638 लाभार्थियों के अनुदान बकाया है. इसके लिए शासन व्दारा 3 करोड रुपए दिये गए थे, वह विड्राल किये गए है. फिर भी दोबारा दूसरी प्रणाली वे वह वापस मिलेंगे, दो माह में अनुदान प्राप्त होने का रास्ता खुल जाएगा.
– राजेंंद्र जाधवर, समाजकल्याण अधिकारी, जिप., अमरावती

Related Articles

Back to top button